गुरुवार, 19 मार्च 2020

सावधान सावधान कोरोना का डर दिखाकर बदमाश और लुटेरे भी फायदा उठा रहे हैं


मध्य प्रदेश सरकार हाथ दिलवाने किसी संगठन या एजेंसी को कोरोना वायरस को लेकर घर पर नहीं भेज रही कोरोना वायरस का डर दिखाकर बदमाश और लुटेरे आपके साथ कर सकते  वारदात ।
उज्जैन । कोरोना वायरस को लेकर एक ओर जहां लोगों को सावधानी बरतने के लिए उज्जैन पुलिस द्वारा अपील की जा रही है वही बदमाश और लुटेरे इसका फायदा उठाने में लगे हुए हैं घरों में हाथ धुलवाने के बहाने पहुंच रहे हैं। और चोरी वह धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम देने की कोशिश कर रहा है घरों में पहुंच रहे ऐसे बदमाश की सूचना पुलिस के पास भी पहुंची इस पर पुलिस ने ऐसे लोगों से सावधान रहने के लिए बकायदा पेम्पलेट क्षेत्र में बटवा दिए हैं।
उज्जैन पुलिस की अपील है आमजन से सरकार ने किसी व्यक्ति या संगठन के लोगों को हाथ धुलवाने के लिए किसी के घर नहीं भेज रही है।
यदि कोई इस प्रकार का व्यक्ति किसी भी कंपनी का होना बताता है या संगठन का होना बताता है या सरकार के माध्यम से आना बताता है तो उस व्यक्ति को घर के अंदर प्रवेश ना दे क्योंकि वह व्यक्ति चालबाज धोखेबाज या अपराधी लूटेरा हो सकता है।
उज्जैन एसएसपी सचिन कुमार अतुलकर द्वारा अपील की गई है यदि घरों में सेनीटाइज करने के लिए किसी को सरकार ने नियुक्त नहीं किया है कोई व्यक्ति हाथ धुलवाने के बहाने आता है तो अकेले में उससे कोई पदार्थ हाथ में ना ले परिवार के अन्य लोग साथ साथ रहे घर आने वाले व्यक्ति का आई कार्ड की जांच करें घर में सेनीटाइजर स्प्रे करने की बात करें तो उसे इंकार कर दे या उससे इसके बारे में पुख्ता जानकारी लें संदिग्ध व्यक्ति लगने पर संबंधित पुलिस स्टेशन या डायल हंड्रेड पर तुरंत सूचना दें।
धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम देने की कोशिश कर रहे हैं घरों में पहुंच रहे ऐसे बदमाशों की शिकायत भी उज्जैन पुलिस के पास पहुंची है उज्जैन पुलिस पूरी तरह ऐसे बदमाशों को पकड़ने के लिए अपनी नजर कोने कोने गली गली में बाज की तरह टिकाई रखी है।


कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने किया जिला अस्पताल निरीक्षण नर्स को किया निलबिंत,एक आशा की सेवा की समाप्त

  पन्ना से राजेश रावत की रिपोर्ट पन्ना-कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने शनिवार को अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्हें अस्पताल के अंदर...