रविवार, 22 मार्च 2020

ऑनलाईन ठगी करने वाला अंतर-राज्य गिरोह के 6 व्यक्ति पुलिस थाना एरोड्रम की गिरफ्त मे

·         ऑनलाईन ठगी करने वाला अंतर-राज्य गिरोह के कुल 6 व्यक्ति पुलिस थाना एरोड्रम की गिरफ्त मे
·         पूर्व में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया था तीन अन्य साथी ओर पुलिस की गिरफ्त में।
·         आरोपियों के कब्जे से ऑनलाईन ठगी करने की बैंक पासबुके एवं एटीएम कार्ड बरामद।
          इंदौर । शहर में बड़ते ऑलाईन ठगी एवं आनलाईन ठगी के अपराधों को गंभीरता से लेते हुवें वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इंदौर शहर के समस्त थाना प्रभारियों को निराकरण करने के निर्देश दिये गये थे।उक्त निर्देश के पालन में थाना एरोड्रम इंदौर पर दर्ज अपराध क्रमांक 285/2019 धारा 420 भादवि. में ऑनलाईन ठगी करने वालों की जानकारी मोबाईल सीडीआर के माध्यम से प्राप्त कर विशेष टीम गठित कर आन्धप्रदेश एवं कर्नाटक रवाना की गई थी इस दिशा में टीम को सफलता हाथ लगी जिसमें ऑनलाईन ठगी करने वाले गिरोह में शामिल 1. सैय्यद आरिफ पित सैय्यद अव्दुल रहमान उम्र 54 साल नि. 3144 बी एरेकेट स्ट्रीट रोड मण्डी मोहल्ला मेसूर कर्नाटक 2 सैय्यद इनाम उर रहमान पिता स्व. एस.एन.आर खलिल उम्र 43 साल नि. 37/सी 10th  क्रोस राजेन्द्र नगर मैसूर कर्नाटक 3 अहमद खान पिता मुनवर खान उम्र 54 साल नि. सकेण्ड क्रोस ए.आर एक्सटेंशन ओल्ड मद्रास रोड सूलावेली होस्कोटे बेंगलोर रुरल को पूर्व में गिरफ्तार किया जाकर आरोपियों से  पासबुक एवं बैंक एटीएम कार्ड भी बरामद किये गये थे।


            ऑनलाईन ठगी के अपराध में पकड़ाये आरोपियों से पुछताछ में गिरोह के तार देश के विभीन्न राज्यों विहार, कर्नाटर, आन्धप्रदेश, झारखण्ड सहित पश्चिम बंगाल से जुडे होने की पुष्टी हुई थी इसी दिशा में पुलिस टीम द्वारा काम करते हुवें सफलता मिली गिरोह के अन्य तीन साथी 1शेख मुखब्बर अब्बास पिता शेख जाकिर अहमद उम्र 27 वर्ष निवासी 18/260 जी सी स्ट्रीट न्यू मार्केट के सामनें कडपा आंधप्रदेश 2. इजहारूल उर्फ इजहार नवी पिता अब्दुल अंसारी उम्र 28 वर्ष निवासी रिजवी मोहल्ला फर्रा चास बोकारो झारखण्ड 3. मो. शाहबुद्दीन पिता जमालुद्दीन उम्र 35 वर्ष निवासी फुलजोरी पो. गोदी सिरसिया झारखण्ड को पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से बैंक पासबुक, एटीएम कार्ड तथा मोबाईल फोन जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।


            उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अशोक कुमार पाटीदार, उप निरीक्षक कल्पना चौहान, उप निरीक्षक आलोक राघव,  आर. सुनील चौहान आर. सोहन सिंह, आर. संजय गोसर, आर. अरविन्द सिंह की सराहनीय भूमिका रही।


कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने किया जिला अस्पताल निरीक्षण नर्स को किया निलबिंत,एक आशा की सेवा की समाप्त

  पन्ना से राजेश रावत की रिपोर्ट पन्ना-कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने शनिवार को अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्हें अस्पताल के अंदर...