अनिल उपाध्याय
खातेगांव । देवास 108 आपातकालीन सेवा में हमेशा अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की जान बचाने वाले मध्यप्रदेश के देवास जिले के खातेगांव में पदस्थ ईएमटी विजेंद्र यादव ने एक बार फिर मिसाल पेश की, इस बार उन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर सेवा करने का जो जज्बा पेश किया है! उसकी सभी लोग तहे दिल से तारीफ कर.रहे हे! कोरोनावायरस के चलते आज पूरे देश में लाक डाउन की स्थिति बनी हुई हे! ऐसे हालातों में आवागमन के साधन भी नहीं लेकिन विजेंद्र यादव ने अपनी जान पर खेलकर अपनी सेवा को सर्वोत्तम माना हे! विजेंद्र यादव ने वह मिसाल पेश की है जो समाज के उस हर उस व्यक्ति के लिए प्रेरणा भी होगी जो लोग कोरोनावायरस संक्रामक रोग के दौरान किसी ने किसी एजेंसी में अपना काम कर रहे हैं! ईएमटी
विजेंद्र यादव भिंड के रहने वाले हैं और मध्य प्रदेश के देवास जिले के खातेगांव में 108 पर पदस्थ है! 108 आपातकालीन सेवा पर तैनात इस कर्मचारी ने हमेशा समर्पण का भाव रखते हे! ओर उन्होने देवास जिले के खातेगाँव में दिखाए गए इस कर्तव्य के लिए एक महान समर्पण जिसे शायद वह कभी भूल भी नहीं पाएयो ! भूल भी कैसे पाएंगे! देश के हालात के चलते लॉकडाउन इंडिया मे हर जगह था और इस स्थिति में सभी परिवहन बंद थे और इस प्रकार की स्थिति में भी EMT विजेंद्र यादव ने 600 किलोमीटर की दूरी भिंड से देवास तक विभिन्न माध्यमों की मदत से जैसे ट्रक पैदल का उपयोग करते हुए खातेगांव तक पहुंचे उनको ड्यूटी स्थान तक पहुंचने में 2 दिन लगे
उनके ड्यूटी करने के इस जज्बे को 108 के सभी कर्मचारियों ने सेल्यूट किया है!