शुक्रवार, 3 अप्रैल 2020

लांकडाउन के चलते  600 किलोमीटर की दूरी तय कर खातेगांव पहुंचे EMT विजेंद्र 

 



अनिल उपाध्याय
खातेगांव । देवास 108 आपातकालीन सेवा में हमेशा अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की जान बचाने वाले मध्यप्रदेश के देवास जिले के खातेगांव में पदस्थ ईएमटी विजेंद्र यादव ने एक बार फिर मिसाल पेश की, इस बार उन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर सेवा करने का जो जज्बा पेश किया है! उसकी सभी लोग तहे दिल से तारीफ कर.रहे हे! कोरोनावायरस के चलते आज पूरे देश में लाक डाउन की स्थिति बनी हुई हे! ऐसे हालातों में आवागमन के साधन भी नहीं लेकिन विजेंद्र यादव ने अपनी जान पर खेलकर अपनी सेवा को सर्वोत्तम माना हे! विजेंद्र यादव ने वह मिसाल पेश की है जो समाज के उस हर उस व्यक्ति के लिए प्रेरणा भी होगी जो लोग कोरोनावायरस संक्रामक रोग के दौरान किसी ने किसी एजेंसी में अपना काम कर रहे हैं! ईएमटी
विजेंद्र  यादव भिंड के रहने वाले हैं और मध्य प्रदेश के देवास जिले  के खातेगांव में 108 पर पदस्थ है! 108 आपातकालीन सेवा पर तैनात इस कर्मचारी ने हमेशा समर्पण का भाव रखते हे! ओर उन्होने देवास जिले के खातेगाँव में दिखाए गए इस  कर्तव्य के लिए एक महान समर्पण जिसे शायद वह कभी भूल भी नहीं पाएयो ! भूल भी कैसे पाएंगे! देश के हालात के चलते  लॉकडाउन इंडिया मे  हर जगह था और इस स्थिति में सभी परिवहन बंद थे और इस प्रकार की स्थिति में भी EMT विजेंद्र यादव ने 600 किलोमीटर की दूरी  भिंड से देवास तक  विभिन्न माध्यमों  की मदत से जैसे  ट्रक  पैदल का उपयोग करते हुए खातेगांव तक पहुंचे  उनको ड्यूटी  स्थान तक  पहुंचने में 2 दिन लगे 
उनके ड्यूटी करने के इस जज्बे को 108 के सभी कर्मचारियों ने सेल्यूट किया है!


कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने किया जिला अस्पताल निरीक्षण नर्स को किया निलबिंत,एक आशा की सेवा की समाप्त

  पन्ना से राजेश रावत की रिपोर्ट पन्ना-कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने शनिवार को अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्हें अस्पताल के अंदर...