गुरुवार, 19 मार्च 2020

राम भक्तो में मायूसी कोरोना वायरस के चलते राम मंदिर में प्रतिबन्ध


ओरछा।  बुन्देलखण्ड की अयोध्या के नाम से विख्यात पर्यटक एवम धार्मिक नगरी ओरछा में कोरोना वायरस के चलते श्री रामराजा मन्दिर में आम जन का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है मन्दिर प्रबंधन की ओर से जारी इस आदेश में कहा गया है कि कोरोना वायरस के मद्देनजर मन्दिर के अंदर गेदरिग ना हो इसलिये लोगो के प्रवेश पर रोक लगाई गई यह रोक 30 मार्च तक जारी रहेगी यदि इसमें कोई अन्य फेर बदल भी होगा तो नगर के लोगो एवम स्थिति को ध्यान में रखकर इसे आगे पीछे भी किया जा सकता है सिर्फ मन्दिर का पुजारी नियमित पूजा आरती करेगा लोगो के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है।
आपको बताते चले कि ओरछा में भगवान श्री राम राजा सरकार एक राजा के रूप में विराजमान है यहाँ समूचे बुन्देलखण्ड सहित देश विदेश से रोजाना हजारो भगवान के भक्त दर्शनों को रोजाना आते जाते है यहाँ भगवान को चार बार गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाता है ऐसे प्रसिद्ध धार्मिक नगरी में भक्तो के प्रवेश पर रोक लगाने से भक्तो में मायूसी देखने को मिल रही है लेकिन यहाँ इस महामारी का प्रभाव ना पड़े इसलिये लोगो के प्रवेश पर रोक लगाई गई।
गौरतलब हो कि देश मे फैली कोरोना वायरस की महामारी से बचने के लिये देश के ख्याति प्राप्त मन्दिरो पर लोगो के इकठ्ठा होने पर रोक लगाई गई है ताकि इस महामारी का असर ना पड़े लेकिन ओरछा में इस आदेश से श्रीराम भक्तो में मायूसी देखी जा रही है।...


कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने किया जिला अस्पताल निरीक्षण नर्स को किया निलबिंत,एक आशा की सेवा की समाप्त

  पन्ना से राजेश रावत की रिपोर्ट पन्ना-कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने शनिवार को अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्हें अस्पताल के अंदर...