बुधवार, 18 मार्च 2020

भाजपा के युवा मोर्चा जिला महामंत्री दो  दिन के लिए पुलिस रिमांड पर


भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा जिला महामंत्री योगेश सांगते द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी मीडिया के समक्ष देने पर जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन द्वारा रासुका की कार्रवाई कर रीवा जेल भेज दिया था बाद में जब पुलिस प्रशासन ने युवा मोर्चा के जिला महामंत्री योगेश सांगते की जानकारी हासिल की तो कई फर्जी मामले सामने आए ड्राइविंग लाइसेंस और शस्त्र लाइसेंस वोटर आईडी सभी में अलग-अलग प्रकार की जन्म तारीख थी जिसके चलते पुलिस प्रशासन ने डॉक्यूमेंट के आधार पर 420 के अलावा अन्य धाराओं में भी सांगते के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया था जब रासुका की धारा केंद्र सरकार द्वारा हटाई गई उसके तुरंत बाद माधव नगर पुलिस ने गिरफ्तारी लेकर जब जाने में पेश किया तब न्यायालय द्वारा और अधिक पूछताछ के लिए 2 दिन के लिए सांगते को पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।


योगेश सांगते का मित्र सुनहरा जिला बदर।
उज्जैन पुलिस द्वारा योगेश सांगते के मित्र रहे मितेश सुनेरा पर आदतन अपराधी होने के कारण देवास गेट पुलिस द्वारा जिला बदर की कार्रवाई कर दी गई है बताया जाता है भाजपा युवा मोर्चा नगर जिला कोषाध्यक्ष उज्जैन के पद पर अपना दायित्व का निर्वहन कर रहे थे लेकिन जब पुलिस प्रशासन को अपराधिक रिकॉर्ड के बारे में जानकारी लगी तो तुरंत जिला बदर की कार्रवाई की गई


कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने किया जिला अस्पताल निरीक्षण नर्स को किया निलबिंत,एक आशा की सेवा की समाप्त

  पन्ना से राजेश रावत की रिपोर्ट पन्ना-कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने शनिवार को अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्हें अस्पताल के अंदर...