बुधवार, 18 मार्च 2020

जेल सुप्रिडेंट के निर्देश पर बाहर मास्क पहनने का चस्पा किया गया नोटिस, यदि परिवार वाले मुलाकात पर आते हैं उन्हें मास्क लगाना अति आवश्यक होगा




उज्जैन । केंद्रीय जेल 2650 बंदी को कोरोनावायरस के बचाने के लिए श्रीमती अलका सोनकर के निर्देश पर आवश्यक कदम उठाए गए हैं नए बंधुओं को अलग से बैरंग में रख रहे हैं जो बंदी बीमार है उन्हें अलग उपचार दिया जा रहा है जेल में ही मांस के बनवाए जा रहे हैं जेल में बनाए जा रहे मास्क आम लोग भी खरीद सकते हैं।
उज्जैन केंद्रीय जेल मैं पूर्णा वायरस से लड़ने के लिए जेल में बंद कैदी तैयार है।
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए शहर में भीड़ भरे आयोजनों पर प्रशासन ने रोक लगा दी  वही सेंट्रल जेल बैरागढ़ में बंधुओं को कोरोना से बचाने के लिए एक चुनौती बना हुआ है जेल में 2650 बंदी है ऐसे में उनमें कोरोना ना फैले इसके लिए नए कैदियों को अलग-अलग बैरंग में रखा जा रहा है।
कैदी खुद ही मास्क बनाकर कुर्ला से बचने के लिए उपाय किए हैं।
इधर श्रीमती अलका सोनकर जेल सुप्रिडेंट द्वारा सख्त निर्देश दे दिए यदि कोई भी परिवार वाले जेल मुलाकात पर आते उनको मस्का लगाना अति आवश्यक है यदि कोई परिवार जन मास्क लगाकर नहीं आता तो उसके लिए जेल परिसर से मास्क उपलब्ध कराया जाएगा लेकिन उसके लिए उनको निर्धारित शुल्क भी देना होगी।
कोरोना वायरस संक्रमण से फैलने वाली बीमारी है लेकिन केंद्रीय जेल भैरवगढ़ में अधिकतम क्षमता कैदियों की 1800 है लेकिन वर्तमान में यहां 2650 यदि बंद है। वहीं जेल में जो नए बंदी आते हैं उनके लिए अलग से बैरक बनाया गया है इन मंदिरों को दो-तीन दिन यह रखा जाता है अच्छे से उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाता है उसके बाद अन्य बैरंग में स्थानांतरण कर दिया जाता है।
भोजन शाला में कार्य करने वाले कैदियों को भी खाना बनाते समय मास्क लगाना अति आवश्यक है।
300 से 400 मास्क जेल परिसर में तैयार हो गए हैं लगभग 20 बंदी से अधिक कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क बनाने में लग गए हैं जेल में 2 दिन पहले आए जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री कुलकर्णी द्वारा जेल में बनाए जा रहे मास्क को देखा बड़ी प्रशंसा की और साथ में न्यायालय कर्मचारियों को देने के लिए मंगवाने की बात भी उनके द्वारा बोली गई जेल के बाहर मास्क बेचने के लिए रखें गए हैं।
बिना मास्क यदि कोई भी परिवार जन जेल में बंदियों से मिलने आने वाले पहुंचते हैं तो उनको अनिवार्य रूप से मास्क पहनकर ही मुलाकात कक्ष में प्रवेश कराया जाएगा।
और यदि कोई परिवार जन मास्क के बिना मुलाकात कक्ष मैं मुलाकात करने की कोशिश करेगा तो उसे मुलाकात से वंचित किया जाएगा।


कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने किया जिला अस्पताल निरीक्षण नर्स को किया निलबिंत,एक आशा की सेवा की समाप्त

  पन्ना से राजेश रावत की रिपोर्ट पन्ना-कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने शनिवार को अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्हें अस्पताल के अंदर...