मंगलवार, 21 जनवरी 2020

रजक समाज की वेटी का आर पी एफ रेलवे मे चयन


सतना । रजक समाज की एक और बेटी समाज का नाम रोशन करती हुई, संतो रजक जो कि एक बहुत ही गरीब परिवार से है बचपन मे ही पिता स्वर्गीय मुरारी रजक जी का मृत्यु हो गया था, तब संतों की पढ़ाई का जिम्मा उसके बड़े भाई गीराज रजक जो कि विकलांग है फिर भी कोचिग करके बहन को इस मोकाम पर पहुचाया है, ऐ मध्य प्रदेश, जिला मुरैना, तहसील जावेरा, गाँव छेरा इमलिया, के रहने वाली है संतों रजक का चयन आशनसोल पच्मिम बंगाल, मे हुआ है पहली बार घर आने पर भव्य माला गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया है।बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है।रजक महासंघ ए बी आर एम के राष्ट्रीय संयोजक संदीप रजक, का.प्रदेश अध्यक्ष अशोक रजक,युवा प्रदेश अध्यक्ष विजय रजक, रीवा संभाग अध्यक्ष सुरेश कुमार कनौजिया, प्र.मिडीया प्रभारी धर्मेन्द्र रजक हिलौधा,युवा प्रदेश महामंत्री भूपेंद्र रजक डियर, रीवा संभाग उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत अभिलाष रजक सरपंच बरेठिया,सागर संभाग प्रभारी उत्तम रजक जबलपुर,सतना वरिष्ठ समाजसेवी कृष्णपाल रजक दादू हिलौन्धा,सतना जिला अध्यक्ष सधीरन प्रसाद रजक,सतना युवा जिला अध्यक्ष सतीशराज रजक,रोहनी रजक हिलौन्धा, चाहना रजक हिलौन्धा, प्रीती रजक रीवा,शीला रजक रीवा,किरन रजक रीवा, इत्यादि रजक समाज के हजारों लोगों ने शुभकामनाएँ बधाई आशीर्वाद दिए।


कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने किया जिला अस्पताल निरीक्षण नर्स को किया निलबिंत,एक आशा की सेवा की समाप्त

  पन्ना से राजेश रावत की रिपोर्ट पन्ना-कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने शनिवार को अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्हें अस्पताल के अंदर...