रीवा । उप परिवहन आयुक्त श्रीमान् अजय गुप्ता जी के मार्गदर्शन मे परिवहन सुरक्षा स्क्वाड रीवा द्वारा परिवहन माफिया के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये दो बसे बिना परमिट जप्त की गई। आज 20 वाहनों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करते हुये 113300 रूपये राजस्व वसूल किया गया। इसके अतिरिक्त 7 वाहनों जिसमे एक जेसीबी बिना पंजियन पाई गई से 381990 रूपये सहित बकाया कर के रूप मे कुल रूपये 525496 वसूल किया गया। आज की कार्यवाही मे रीवा आर.टी.ओ. मनीष त्रिपाठी जी के साथ आर.टी.आई. अलीम खान प्रभारी परिवहन सुरक्षा स्क्वाड रीवा द्वारा संपादित की गई जिसमे गोविन्दगढ रोड मे स्कूल बस बिना परमिट बिना फिटनेस पाई गई जिसे जप्त कर गोविन्दगढ़ थाने मे सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया। इसी कार्यवाही में दो हाइवा बिना कागजात जप्त कर गोविन्दगढ़ थाने मे खड़े कराये गये साथ ही परिवहन कार्यालय रीवा मे बस क्रमांक एमपी17पी0823 बिना परमिट पाये जाने पर परिवहन कार्यालय रीवा मे सुरक्षार्थ खड़ी कराई गई।
आज की कार्यवाही का संक्षिप्त विवरण निम्नानुसार हैः-
बिना परमिट - 03
ओव्हरलोड - 06
बिना फिटनेस - 02
बिना प्रदूषण - 01
दीगर - 08
बकाया कर - 07
कुल चालान - 20 वशूल राजस्व 113300
7 वाहनों से 525496 रूपये का बकाया कर जमा कराया गया
--------------------------------------
कुल वसूल राजस्व 638796
सोमवार, 20 जनवरी 2020
परिवहन माफिया के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही
कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने किया जिला अस्पताल निरीक्षण नर्स को किया निलबिंत,एक आशा की सेवा की समाप्त
पन्ना से राजेश रावत की रिपोर्ट पन्ना-कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने शनिवार को अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्हें अस्पताल के अंदर...

-
भोपाल/ टीकमगढ़ :- प्रकृति एवं पर्यावरण को शुद्ध स्वच्छ और सुदृढ़ एवं सुन्दर बनाने के लिए युवा समाजसेवी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष उमाशंकर चढ़ार...
-
भोपाल/ कलेक्टर भोपाल श्री आशीष सिंह निर्देशन में, सहायक आबकारी आयुक्त भोपाल श्री दीपम रायचूरा ने सटीक सूचना पर आबकारी कन्ट्रोलर भोपाल श...
-
पन्ना से राजेश रावत की रिपोर्ट पन्ना-कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने शनिवार को अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्हें अस्पताल के अंदर...