सोमवार, 20 जनवरी 2020

पुलिस ने जुलूस निकाला, चोरी करना पाप है पुलिस हमारी बाप है


बमीठा । विधुत मोटर चोर गिरोह के दो सदस्य सुरेन्द्र पिता रंजोर सिंह यादव उम्र 25 वर्ष  , रामजी पिता शिवचरण कुशवाहा उम्र 21 वर्ष दोनों निवासी गंगवाहा को गिरफ्तार किया चोरो ने बालादीन पाल गंगवाहा का विधुत मोटर चोरी किया था । विधुत मोटर चोरो का बमीठा पुलिस ने चौराहे पर जुलूस निकाला चोरो ने नारे लगाए चोरी करना पाप है पुलिस हमारी बाप है थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत ने थाने की कमान संभाले ही पुरानी चोरियों का लगातार खुलासा कर रहे हैं चोरियों का खुलासा होने से चोरो में दहशत का माहौल है चोरी की घटना का खुलासे में थाना प्रभारी जसवंत सिंह , asi आर के तिवारी, के एस परिहार, टोप्पो, प्रधानआरक्षक कमल सिंह, रामकृपाल शर्मा , संजय सिंह, प्रभात दुबे, ने अहम योगदान दिया । 


कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने किया जिला अस्पताल निरीक्षण नर्स को किया निलबिंत,एक आशा की सेवा की समाप्त

  पन्ना से राजेश रावत की रिपोर्ट पन्ना-कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने शनिवार को अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्हें अस्पताल के अंदर...