भोपाल । अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मनीष चौहान अपने समर्थकों के साथ आईजी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन दिया ज्ञापन में यह है मांग ब्रिटिश हुकूमत का काला कानून अट्ठारह सौ 61 पुलिस एक्ट हटाओ। पुलिस विभाग की ड्यूटी 8 घंटे की कर दी जाए ₹50000 तनख्वाह शुरू कर दी जाए। पुलिस विभाग को अच्छे आवास सुविधा दें ₹5000 आवास भत्ता दें।
पुलिस विभाग को साइकिल भत्ता की जगह ₹6000 मासिक पेट्रोल बता दे।
पुलिस बाप को हर हाल में साप्ताहिक छुट्टी दे गृह जिला का प्रावधान बनाए।
मध्य प्रदेश मैं तुरंत 1000000 पुलिस रेल जेल वन विभाग में भर्ती करें 500000 युवक और 500000 युवतियां शिक्षित बेरोजगार की भर्ती करें।
राष्ट्रपति प्रधानमंत्री राज्यपाल मुख्यमंत्री के नाम हाजी साहब को ज्ञापन देकर अवगत कराया गया। मनीषा चौहान द्वारा चेतावनी देकर बताया गया मध्य प्रदेश जीके सभी सांसदों को लोकसभा सभी राज्यसभा सदस्यों को राज्यसभा एवं सभी विधायक को विधानसभा में ब्रिटिश हुकूमत के काले कानून को खत्म करने की मांग करें अन्यथा होली के बाद संपूर्ण सांसद राज्यसभा सदस्य एवं विधायकों को पूरे मध्यप्रदेश में जगह-जगह घेराव किया जाएगा एवं कोई भी राजनीतिक कार्यक्रम नहीं करने दिया जाएगा एवं भोपाल में पुलिस विभाग व पुलिस परिवार कल्याण संघ अखिल भारत हिंदू महासभा के साथ 16 मार्च 2020 को अनिश्चितकालीन विशाल धरना प्रदर्शन भोपाल में किया जाएगा। ज्ञापन देने में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष मनीष सिंह चौहान उदय सिंह राणा अनिल सिंह लायन गौरव लालरे दीपक यादव अमित चेतन माली दीपक प्रजापत सुरेंद्र यादव पवन बरोलिया नरेश माली धर्मेंद्र यादव अरविंद गुर्जर सहित सैकड़ों हिंदू महासभा संगठन के कार्यकर्ता मौजूद थे ।
सोमवार, 16 दिसंबर 2019
अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मनीष सिंह चौहान के नेतृत्व में उज्जैन आईजी को दिया गया ज्ञापन
कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने किया जिला अस्पताल निरीक्षण नर्स को किया निलबिंत,एक आशा की सेवा की समाप्त
पन्ना से राजेश रावत की रिपोर्ट पन्ना-कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने शनिवार को अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्हें अस्पताल के अंदर...

-
भोपाल/ टीकमगढ़ :- प्रकृति एवं पर्यावरण को शुद्ध स्वच्छ और सुदृढ़ एवं सुन्दर बनाने के लिए युवा समाजसेवी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष उमाशंकर चढ़ार...
-
भोपाल/ कलेक्टर भोपाल श्री आशीष सिंह निर्देशन में, सहायक आबकारी आयुक्त भोपाल श्री दीपम रायचूरा ने सटीक सूचना पर आबकारी कन्ट्रोलर भोपाल श...
-
पन्ना से राजेश रावत की रिपोर्ट पन्ना-कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने शनिवार को अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्हें अस्पताल के अंदर...