समाज को एकजुट करना मुख्य लक्ष्य: प्रदेश युवाध्यक्ष विजय रजक
जबलपुर। अखिल भारतीय रजक महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक श्री संदीप रजक आयुक्त निशक्तजन मध्यप्रदेश शासन का सम्मान प्रदेश युवा अध्यक्ष अखिल भारतीय रजक महासंघ विजय रजक एवं पदाधिकारियों द्वारा किया गया। इस अवसर पूर्व आयुक्त बलदीप मैनी संयुक्त संचालक आशीष दीक्षित उपस्थित रहे। प्रदेश युवा अध्यक्ष विजय रजक द्वारा कहा गया कि अपने संदीप रजक भैया दिव्यांगों के लिए बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहे हैं पूरे प्रदेश के आयुक्त के साथ-साथ समाज के लिए भी अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करते हैं उन्होंने पूरे मध्यप्रदेश के सभी जिला एवं तहसीलों में समाज जनों को एकजुट कर दिया है हम सब उनके साथ हैं और समाज को आगे लाने के लिए लगातार हम सब प्रयास करते रहेंगे आज हम सब संदीप भैया का सम्मान कर गौरवान्वित हैं। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री रोहित रजक जिला उपाध्यक्ष रवि रजक शुभम रजक मोहित रजक दर्शित रजक राजेंद्र रजक मुकेश कनौजिया अंबर रजक उत्तम रजक प्रकाश रजक आकाश रजक आयुष्मान रजक विवेक रजक फूलचंद रजक हनी लाल रजक जनक रजक अर्जुन रजक प्रभात रजक शेखर रजक सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।
सोमवार, 16 दिसंबर 2019
युवाओं ने किया राष्ट्रिय संयोजक संदीप का सम्मान
कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने किया जिला अस्पताल निरीक्षण नर्स को किया निलबिंत,एक आशा की सेवा की समाप्त
पन्ना से राजेश रावत की रिपोर्ट पन्ना-कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने शनिवार को अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्हें अस्पताल के अंदर...

-
भोपाल/ टीकमगढ़ :- प्रकृति एवं पर्यावरण को शुद्ध स्वच्छ और सुदृढ़ एवं सुन्दर बनाने के लिए युवा समाजसेवी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष उमाशंकर चढ़ार...
-
भोपाल/ कलेक्टर भोपाल श्री आशीष सिंह निर्देशन में, सहायक आबकारी आयुक्त भोपाल श्री दीपम रायचूरा ने सटीक सूचना पर आबकारी कन्ट्रोलर भोपाल श...
-
पन्ना से राजेश रावत की रिपोर्ट पन्ना-कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने शनिवार को अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्हें अस्पताल के अंदर...