सोमवार, 16 दिसंबर 2019

ओरछा के इस मंदिर की है अद्भुत महिमा दर्शन करने मात्र से ही होती है पूर्ण कामना


हरीश दुबे 
ओरछा । बुंदेलखंड की अयोध्या के नाम से बिख्यात श्री राम की नगरी ओरछा में राजाराम  मंदिर के अलावा बैसे तो अनके ऐतिहासिक इमारतें एबं धार्मिक मंदिर हैं लेकिन इन्हीं मंदिरों में से ऐक ऐसा मंदिर हैं जहां का इतिहास लोगों को सोचने पर मजबूर कर देता है।
जी हां राजाराम की ससुराल तथा  प्राचीन जानकी जू मंदिर के नाम से प्रसिद्ध यह मंदिर नगर के  बीचोंबीच स्थित है आपको बता दें कि यही बो मंदिर है जहां श्री राम बिवाह महोत्सव के दौरान माता राजाराम की बारात आती हैं और बुंदेली परंपरानुसार तमाम रस्में अदा की जाती हैं।
लेकिन जब रोजाना भक्त यहां दर्शन करने आते हैं और जब मूर्ति को निहारते हैं तो उनके मन में ऐक ही सबाल होता है कि रामराजा की अर्धांगिनी सीता श्री कृष्ण के साथ क्यों बिराजमान है क्या है वह अनसुना इतिहास।


।।कित मुरली कित चंद्रका कित गोपिन कौ साथ अपने जन के कारणें कृष्ण भये रघुनाथ।।


ऐसी पुरातन मान्यता है कि प्राचीन काल में जब रानी कुंवर गनेशी रामलला को बाल रूप में अयोध्या से ओरछा लायी थी तो धार्मिक नगरी ओरछा पूरी राम मय हो गयी यहां के कंण कंण में राम बसने लगे अब राजा  जो कि कृष्ण उपासक थे भगबान कृष्ण को अपना इष्ट मानते थे मानो श्री कृष्ण के आलावा कोई न हो जब उन्होंने देखा कि यहां तो प्रत्येक कंण में राम का बास हो गया तब बो इस मंदिर में पंहुचे और उन्होंने प्रार्थना की तो उन्हें वहां श्री कृष्ण की झलक दिखाई दी  ।।ये बात उन्होंने किसी को नही  बताई और राज पुरोहित से प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त पूछा ओर तत्काल में प्रतिस्ठा करा दी ।। तभी से भक्तों को कृष्ण रूप में ही दर्शन होते हैं चूंकि राम कृष्ण दोउ ऐक हैं अंतर नहीं निमिष इनके नयन गंभीर है उनके चपल बिशेष।


।।यहां चढे चूड़ी बिंदी सिन्दूर चढ़ाने से मनोकामना होती है पूरी ।।
 
 जानकी जू मंदिर में ऐसी मान्यता है कि अगर कोई सौभाग्यवती स्त्री इस मंदिर में सुहाग का श्रृंगार अर्पण करती है तो उनकी मनोकामनाएं अबश्य पूर्ण होती है ।वहीं कोई भी श्रध्दालु अपनी किसी भी कामना को लेकर यहां अर्जी लगाता है तो बहुत ही जल्द उसकी मनोकामना पूर्ण होती है यही कारण कि यहां प्रत्येक सोमवार ऐबं शुक्रवार को भारी संख्या में  महिला भक्तों का जमावड़ा लगता है।


।।देशी ही नहीं बिदेशी श्रध्दालु भी दर्शन कर लेते हैं आर्शीवाद।।


धार्मिक नगरी के साथ-साथ पर्यटन नगरी होने के कारण यहां बिदेशी सैलानी आते हैं और यहां के खूबसूरत नेचर तथा एतिहासिक इमारतों का भ्रमण कर आनंद लेते हैं लेकिन इन्हीं में कुछ सैलानी भगबान के दरबार में जाते हैं जो कि बिशेष रूप से रामराजा मंदिर ऐबं उनकी ससुराल जानकी जू मंदिर जाते हैं  इसी क्रम में बीते रोज भी दक्षिण अफ्रीका के चिली से बिदेशी श्रध्दालु जानकी मंदिर पंहुचे जहां  मंदिर के  पुजारी  हरीश दुबे ने सभी बिदेशी श्रध्दालुओं से आरती करायी तथा गाइड निक्की की मदद से यहां के महत्व की विस्तार से  जानकारी दी ।। बिदेशी श्रध्दालुओं में अलन, जोसे, लाव,बेन ने कहा कि ओरछा बहुत ही सुंदर जगह है और यहां के मंदिर और उनसे जुड़ी कहानियां तो और ही आकर्षक है फिर आना चाहेंगे यहां पर।


कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने किया जिला अस्पताल निरीक्षण नर्स को किया निलबिंत,एक आशा की सेवा की समाप्त

  पन्ना से राजेश रावत की रिपोर्ट पन्ना-कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने शनिवार को अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्हें अस्पताल के अंदर...