बुधवार, 13 नवंबर 2019

टीसी देने के नाम पर छात्राओं से दो किलो घी पैसे की मांग

 


 बीपी सिंह 
सिंगरौली । चितरंगी जहां एक ओर शासन प्रशासन शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों के पठन-पाठन के लिए तमाम किस्म का बढ़ावा दे रही है वही कुछ शिक्षक नियम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए इसे कलंकित करने पर तुले हुए हैं ऐसा ही मामला स्कूल धानी का सामने आया है जहां शिक्षक बच्चों को टीसी देने के नाम पर ₹20 प्रति टी .सी . एवं 2 किलो घी की मांग करते हैं बताते चलें कि  शिक्षक संतोष पाठक का  ही मध्यान्ह  समूह भी चलता है जो मीनू के हिसाब से बच्चों को कभी भोजन नहीं दिया जाता बच्चों द्वारा बताया गया कि शिक्षक अशोक मिश्रा संतोष पाठक टीसी मांगे जाने पर घी एवं प्रति किसी ₹20 की मांग की जाती है  पढ़ाई नहीं होती शिक्षक स्कूल समय पर नहीं आते श्री गिरधारी सिंह द्वारा बताया गया कि शिक्षा का स्तर दिनों दिन गिरता जा रहा है शिक्षक अपने कर्तव्य से विमुख हो चुके हैं  औचक निरीक्षण में पहुंचे बीआरसीसी  के समक्ष धानी  स्कूल के बच्चों ने खुद शिकायत की पूछे जाने पर बीआरसीसी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच समिति गठित कर दी गई है जांच पश्चात कार्यवाही की जाएगी l 


कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने किया जिला अस्पताल निरीक्षण नर्स को किया निलबिंत,एक आशा की सेवा की समाप्त

  पन्ना से राजेश रावत की रिपोर्ट पन्ना-कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने शनिवार को अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्हें अस्पताल के अंदर...