जबलपुर/भोपाल । मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में इंजीनियरिंग छात्र का कला के प्रति ऐसा जुनून छाया कि उसने बारीक कला के लिए पेंसिल चुनी इस पेंसिल की नोक पर उसने देश विदेशी की हस्तियों की कलाकृतियों सहित कई नामचीन लोगों के नाम उकेर दिए यह युवक है रिंकू रजक रिंकू रजक ने इसकी शुरुआत चाक पेंसिल से की थी लेकिन फिल्म मुक्खी में ऐसी ही कला देखकर वह उससे प्रेरित हो गया और उसने पेंसिल की नोक चुनी इस अदभुत कला को काफी सराहा गया और युवक ने कई तमगे भी हासिल किए अब यह युवक अपनी इस कला को अन्य कलाप्रेमियों में शेयर कर रहा है ताकि संस्कारधानी ऐसे कलाप्रेमियों की पहचान बन सके ।
किसी ने सच ही कहां है कला किसी की मदद की मोहताज नहीं होती है इस बात को साबित कर दिखाया है रिंकू रजक ने महज 22 वर्ष की उम्र में रिंकू ने दो तीन साल की कड़ी मेहनत से पेंसिल की नोक पर महान हस्तियों की मूर्तियां तैयार कर रहे हैं वह भी इतनी बारीकी के साथ की आप आंखों में यकीन न कर पाएंगे रिंकू ने अब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर सदी महानायक अमिताभ बच्चन के साथ साथ अपनी समाज के संतश्री गाडगे बाबा तक को पेसिंल की नोक के अंदर उकेर चुके हैं उसकी यह अनोखी पेन्सिल गिरी का अंदाज देखकर लोग भी आश्चर्यचकित है जबलपुर शहर से 30 किलोमीटर दूर पनागर बेलखाडू के बघोंड़ा निवासी कोमल रजक के इस होनहार बेटे होनहार बिरबान के होत चीकने पात की कहावत को चरितार्थ करते हुए ने अपने स्कूल काल से नया कुछ करने की ठानी पहले उसने हाथ में चाक पकड़ी और उसी में अपनी कला को उकेरा किसी के बर्थ डे पर उसका चित्र उकेर कर भेंट किया ।
पहले चॉक से देते थे आकार :-
रिंकू रजक ने बताया कि वह 2014 से इस कला में सक्रिय हैं पहले चॉक पर आकृतियां बनाता था लेकिन मक्खी मूवी में पेंसिल आर्ट को देख वे उसके प्रति आकर्षित हो गए बस फिर क्या धीरे धीरे पेंसिल पर भी अपनी कला उकेरने का प्रयास शुरू कर दिया ।
ग्लास से करते हैं कवर :-
जब डिजाईन पूरी तरह बनकर तैयार हो जाती है तो उसे कांच की ग्लास से पैक करते हैं ताकि डिजाईन सेफ रहे रिंकू चाहते हैं कि शहर में वह एक एग्जीबिशन लगाए ताकि शहर के लोग उनके आर्ट को देख सकें रिंकू ने इतने सालों में जितनी भी डिजाईन बनाई है उन्हें बड़े ही संभाल कर बॉक्स में रखा है
चॉक पर प्रधानमंत्री की आकृति :-
चॉक पर हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जहां आकृति बनाई है तो वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ का नाम पेंसिल पर उकेरा है इसके साथ ही इंजीनियरिंग छात्र द्वारा क्रिकेट ट्रॉफी सेना का चिन्ह आदि को भी पेंसिल की नोक पर आकार दिया जा चुका है।
पेंसिल पर लिखा शहीदों के नाम :-
पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद40 जवानों के नाम पेंसिल की नोक पर लिखकर उन्हें श्रद्वांजलि दी गई इसी तरह अभिनंदन की भी आकृति को पेंसिल और चॉक पर उकेरा गया रिंकु समय समय पर देश की सेवा में जुटी हस्तियों के नामों को पढ़ाई से समय निकालकर अपने आर्ट में शामिल करते हैं।
ईश्वरीय देन है ये कला :-
रिंकू ने बताया कि मेरे बचपन का शौक आज जुनून बन चुका है मैं हर दिन अपने आर्ट को और निखारने की कोशिश करता हूँ पेंसिल की पतली नोक पर बड़ी ही खूबसूरती और सूझबूझ के साथ कोई डिजाईन तैयार करता हूं अपने प्रिय लोगों को किसी खास मौके का उनका नाम लिखकर या चॉक पर उनकी आकृति उकेरकर उन्हें गिफ्ट करता हूं ।
दो घंटे अभ्यास :-
रिंकू ने बताया कि वह इंजीनियरिंग कर रहे हैं इसी के साथ हर रोज पढ़ाई के साथ अपने वर्क में दो घंटे देते हैं चॉक से महल बनाया है तो वही साबुन से अमिताभ बच्चन का चेहरा तो पेंसिल पर सोनी टीवी का लोगो हर दिन अपनी कला को रिखारने में लगे हैं पेंसिल पर नरेंद्र मोदी से लेकर मुकेश अंबानी के चेहरों और नामों को उकेरा हैं ।
समाज का नाम रोशन करना :-
रिंकू ने बताया कि में अपनी रजक समाज का नाम रोशन करना चाहता हूं क्योंकि मुझे अपनी समाज और अपने परिवार पर गर्व है कि में इतने अच्छे परिवार और समाज में जन्म हुआ है इसलिए मुझे अपने परिवार और अपनी रजक समाज का नाम रोशन करना है।
मंगलवार, 12 नवंबर 2019
अदभुत कला का बेजोड़ नमूना छात्र के माइक्रो आर्ट का पेंसिल की नोक पर उकेरी खूबसूरत कलाकृतियों लगता है बोल उठेंगी
कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने किया जिला अस्पताल निरीक्षण नर्स को किया निलबिंत,एक आशा की सेवा की समाप्त
पन्ना से राजेश रावत की रिपोर्ट पन्ना-कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने शनिवार को अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्हें अस्पताल के अंदर...

-
भोपाल/ कलेक्टर भोपाल श्री आशीष सिंह निर्देशन में, सहायक आबकारी आयुक्त भोपाल श्री दीपम रायचूरा ने सटीक सूचना पर आबकारी कन्ट्रोलर भोपाल श...
-
भोपाल/ टीकमगढ़ :- प्रकृति एवं पर्यावरण को शुद्ध स्वच्छ और सुदृढ़ एवं सुन्दर बनाने के लिए युवा समाजसेवी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष उमाशंकर चढ़ार...
-
पन्ना से राजेश रावत की रिपोर्ट पन्ना-कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने शनिवार को अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्हें अस्पताल के अंदर...