शुक्रवार, 15 नवंबर 2019

चाचा नेहरू के जन्मदिवस पर ली स्वच्छता की शपथ


निर्मल मूंदड़ा 


रतनगढ.। स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण 2020 की तैयारी को लेकर नगर को स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण 2020 मे 01नम्बर बनाने की दिशा मे कार्य को आगे बढाते हुए 14 नवम्बर 2019 को बच्चों के लाडले पं.जवाहरलाल नेहरू के 130 वे जन्मदिवस पर वार्ड क्रं.14 मे स्थित आंगनवाडी केन्द्र पर निकाय के स्वच्छता पर्यवेक्षक घनश्याम सैन निकाय के प्रहलाद सोनी, निर्मल व्यास एवं स्वच्छता के एनजीओ  गोपाल नागर के द्वारा रिबिन खोलकर व दिप प्रज्वलन कर कार्यक्रम को प्रारम्भ किया। कार्यक्रम मे बच्चो के द्वारा केक काटकर बडे ही हर्षोउल्लास के साथ चाचा नेहरू का जन्मदिवस मनाया गया। कार्यक्रम मे बच्चो के द्वारा स्वच्छता के उपर चुटकुले एवं कहानीया सुनाई गई उसके पश्चात बच्चो को मिठाई ओर पुरस्कार भी वितरीत किये गये।
 स्‍वच्‍छता की दी जानकारी -: स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण 2020 में नगर को नम्‍बर 01 बनाने के लिये नगर को स्‍वच्‍छ एवं साफ रखने के लिये स्वच्छता के एनजीओ से गोपाल नागर के द्वारा आंगनवाडी मे उपस्थित सुपरवाईजर सीमा सोलंकी ओर सभी केन्द्रो से आए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायका, उपस्थित बच्चो एवं सभी वार्डो से आई महिलाओ को अपने घर के बाहर कचरा न डालने, गंदगी न करने, कचरे को कचरा पात्र मे ही डाले।और साफ सफाई रखने में सहयोग करें इसी के साथ स्वच्छता की शपथ दिलाई गयी।


कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने किया जिला अस्पताल निरीक्षण नर्स को किया निलबिंत,एक आशा की सेवा की समाप्त

  पन्ना से राजेश रावत की रिपोर्ट पन्ना-कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने शनिवार को अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्हें अस्पताल के अंदर...