राहतगढ़ । ब्लाक क्षेत्र के किसान समय पर खाद बीज ना मिलने की समस्या से परेशान बने हुए इसी बीच विपणन संघ से किसानों को अमानक व घटिया स्तर की खाद विक्रय करने का मामला सामने आया है। किसानों ने कृषि विभाग के अधिकारियों से घटिया किस्म का खाद वितरण करने की शिकायत की थी। जिसके बाद मामला संज्ञान में लेकर दैनिक जागरण ने गुरुवार को इस संबंध में प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। जिसके उपरांत कृषि विभाग के अधिकारियों ने स्थानीय कृषि उपज मंडी समिति परिसर में संचालित राज्य सहकारी विपणन संघ के खाद विक्रय केंद्र पर पहुंचकर खाद के जांच नमूने लिए और स्टॉक की जानकारी लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए सैंपिल वरिष्ठ कार्यालय भेजे जाने की प्रक्रिया की गई। इस दौरान गोदाम में रखा करीब 23 टन सिंगल सुपर फास्फेट खाद जो वर्ष 2017 का पाया गया जिसके जांच अधिकारी ने सैंपल लिए वहीं यूरिया गोदावरी ग्रोमोर खाद की लगभग 26 बोरी के विक्रय को प्रतिबंधित किया गया। इस संबंध में कृषि अधिकारी आरडी वर्मा ने बताया कि किसानों की शिकायत आने पर उच्च अधिकारियों के निर्देशन में खाद विक्रय केंद्र पहुंचकर खाद के सैंपिल लिए गए हैं और स्टाक की जांच भी की गई। उक्त खाद के सैंपल जिले के कृषि विभाग कार्यालय भेजे जा रहे हैं वहां से जांच के लिए लैब भेजे जाएंगे। निरीक्षण में कृषि अधिकारी आरडी वर्मा आरईओ एसएस वर्मा केंद्र प्रभारी अशोक चनपुरिया विपिन जैन किसान अतरसिंह कुशवाहा विकास ओसवाल कल्याणसिंह कल्लू यादव जलील मंसूरी लल्लू कुरैशी सहित अन्य कर्मचारी व किसान मौजूद रहे।