शुक्रवार, 15 नवंबर 2019

3 दिन में आधा दर्जन से अधिक चोरी उज्जैन

जगदीश परमार  

उज्जैन । जीआरपी पुलिस फरियादी के साथ हुई चोरी की वारदात के साथ रिपोर्ट लिखने में उनकी मदद कर देती है तो 3 दिन में आधा दर्जन चोरी ट्रेनों में हुई मगर उज्जैन जीआरपी थाना क्षेत्र में घटना नहीं घटी उसके बाद भी जीआरपी पुलिस फरियादी की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर घटना वाले स्थान के क्षेत्रीय थानों में प्रकरण को भेजने में फरियादी की मदद कर देती है या सही बात है ट्रेन में 3 दिन में आधा दर्जन से अधिक चोरियों की वारदातें हुई मगर उज्जैन जीआरपी थाने क्षेत्र में इस प्रकार की घटना नहीं घटी लेकिन मानवता का परिचय देते हुए यात्री परेशान ना हो इस कारण जीआरपी पुलिस शून्य पर प्रकरण दर्ज कर घटना क्षेत्र वाले थाने पर भेजकर अपना दायित्व पूर्ण  ईमानदारी से निभाती है।
कई बार दर्शन करने आए यात्री रतलाम के उदाहरण उनका सामान या नगद रूपी है चोरी चले जाते हैं जब यात्री उज्जैन उतरते हैं और थाने पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराते हैं तब जीआरपी पुलिस किसी प्रकार की लापरवाही ना बरसते हुए शून्य पर कार्यवाही कर प्रकरण को फरियादी की आसानी के लिए घटनास्थल वाले थाने क्षेत्र को भेज कर फरियादी को संतुष्ट करने में एक अच्छा उज्जैन पुलिस अपना परिचय देती है । 


कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने किया जिला अस्पताल निरीक्षण नर्स को किया निलबिंत,एक आशा की सेवा की समाप्त

  पन्ना से राजेश रावत की रिपोर्ट पन्ना-कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने शनिवार को अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्हें अस्पताल के अंदर...