रतनगढ। रतनगढ़ के तत्वावधान में राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीण विकास विभाग विक्रम सीमेंट वर्क्स खोर द्वारा विक्रम जन सेवा ट्रस्ट विक्रम अस्पताल खोर एवं जिला स्वास्थ्य समिति दृष्टिहीनता जिला नीमच के संयुक्त तत्वावधान में विशाल निःशुल्क नैत्र परिक्षण जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन दिनांक 15 नवंबर शुक्रवार को नगर परिषद कार्यालय परिसर रतनगढ मे प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक सम्पन्न हुआ।
दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ- इस अवसर पर निःशुल्क नेत्र परीक्षण,जांच एवं मोतियाबिंद आपरेशन शिविर का विधिवत शुभारंभ नीमच जिला सांसद प्रतिनिधि पुष्कर झंवर मनासा एवं किसान मोर्चा जिला पदाधिकारी भगतराम पाटीदार, नगर परिषद अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंदड़ा, उपाध्यक्ष श्रीमती संपतबाई सोनी, पार्षद राकेश चारण, मुख्य नगर पालिका अधिकारी पवन कुमार फुल फकीर द्वारा भारत माता एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।
225 का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं 64 आपरेशन हेतु चयनित- इस अवसर पर आयोजित नेत्र परिक्षण व आपरेशन शिविर मे डॉ शशिकांत अग्रवाल आई स्पेशलिस्ट चेतक नेत्रालय चित्तौड़गढ़ रणजीत सिंह जी चंदेल नर्सिंग स्टाफ चेतक नेत्रालय चित्तौड़,आई स्पेशलिस्ट रवि व्यास,रघुवीरसिंह सोलंकी विक्रम सीमेंट खोर एवं चिकीत्सकिय टिम के द्वारा कुल 225 महिला पुरुष मरीजों की जांच की गई जिसमे जांच उपरांत 64 मरीजों को निःशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन हेतु चयनित किया गया नेत्र परीक्षण एवं ऑपरेशन शिविर में सभी नेत्र रोगीयो की नजर,चश्मे,काला पानी, मोतियाबिंद,नासूर,पर्दे की बीमारी आदि की जांच नि;शुल्क की गई जांच परीक्षण के पश्चात ऑपरेशन योग्य मरीजों के मोतियाबिंद ऑपरेशन, विक्रम अस्पताल विक्रम नगर खोर में निर्धारित दिनांक 17 नवम्बर रविवार को निःशुल्क किए जाएंगे साथ ही ऑपरेशन के लिए भर्ती मरीजों को चाय, बिस्किट, भोजन एवं बिस्तर की सुविधा के साथ ही चयनित सभी मरीजों को नेत्रालय में लाने एवं ले जाने की व्यवस्था भी पूरी तरह से निःशुल्क रहेगी।ऑपरेशन के लिए चयनित मरीजों के साथ 1 सहायक को भी नेत्रालय में रहने एवं भोजन की व्यवस्था पूर्णतः निःशुल्क रहेगी। साथ ही ऑपरेशन के पश्चात सभी मरीजों को नजर के चश्मे भी विक्रम जन सेवा ट्रस्ट विक्रम नगर खोर द्वारा निःशुल्क दिए जाएंगे। नगर परिषद अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंदड़ा एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी पवन कुमार फुल फकीर ने बताया कि जांच उपरांत ऑपरेशन के लिए चयनित सभी 64 मरीजों को ले जाने के लिए निःशुल्क बस सुविधा दिनांक 17 नवंबर रविवार को दोपहर 2:00 बजे नगर परिषद कार्यालय के यहां उपलब्ध रहेगी जो ऑपरेशन के पश्चात पुनः मरीजों को रतनगढ़ लाकर छोड़ेगी। शिविर स्थल पर समाजसेवी किशन सोनी, विमल व्यास,अनिल सोडानी, दीपक मूंदड़ा आदि का योगदान भी सराहनीय रहा।
शनिवार, 16 नवंबर 2019
225 मरीजों का हुआ निःशुल्क जांच परीक्षण
कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने किया जिला अस्पताल निरीक्षण नर्स को किया निलबिंत,एक आशा की सेवा की समाप्त
पन्ना से राजेश रावत की रिपोर्ट पन्ना-कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने शनिवार को अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्हें अस्पताल के अंदर...

-
भोपाल/ कलेक्टर भोपाल श्री आशीष सिंह निर्देशन में, सहायक आबकारी आयुक्त भोपाल श्री दीपम रायचूरा ने सटीक सूचना पर आबकारी कन्ट्रोलर भोपाल श...
-
भोपाल/ टीकमगढ़ :- प्रकृति एवं पर्यावरण को शुद्ध स्वच्छ और सुदृढ़ एवं सुन्दर बनाने के लिए युवा समाजसेवी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष उमाशंकर चढ़ार...
-
पन्ना से राजेश रावत की रिपोर्ट पन्ना-कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने शनिवार को अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्हें अस्पताल के अंदर...