शनिवार, 30 नवंबर 2019

रेत खदानों में हत्याएं या दुर्घटनाएं 


कृष्ण कांत दुबे 


छतरपुर। गौरिहार क्षेत्र की केन नदी की रेत खदानें जो रेत के नाम पर सोना उगल रहीं हैं उन रेत खदानों में खून की नदियां आए दिन बहने लगीं हैं क्योंकि रेत खदानों में आए दिन हत्याएं और दुर्घटनाएं हो रहीं हैं। इन हत्याओं और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए खदानों में धारा 144 लागू करे के लिए बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणवीर पटैरिया के नेतृत्व में बजरंग सेना कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन अपर कलेक्टर प्रेम सिंह चौहान को सौंपा। जिसमें मांग की गई है कि तत्काल ही ईशानगर क्षेत्र की सीगौन रेत खदान और गौरिहार क्षेत्र की रामपुर रेत खदान सहित अवैध रूप से चल रही अन्य रेत खदानों पर धारा 144 लागू की जाये। बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणवीर पटैरिया के नेतृत्व में सौंपे गये ज्ञापन में बताया गया है कि गौरिहार क्षेत्र की रामपुर घाट में आए दिन कोई न कोई घटना और दुर्घटना होती रहती है। अभी दो दिन पूर्व ही गोयरा थाना की कंदेला घाट पर छपरा के पूर्व सरपंच को रेत भरने आए एक ट्रक ने मौत के घाट उतार दिया। पहले भी क्षेत्र की इन खदानों में खूनी संघर्ष, गोली चलने की घटनाएं हुर्इं है, इन घटनाओं की पुनरावृत्ति भविष्य में न हो, इसलिए बजरंग सेना ऐसी खदानों पर धारा 144 लगाने की मांग कर रही है। बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणवीर पटैरिया ने ज्ञापन देते हुए जिला प्रशासन से मांग की है कि यदि गौरिहार क्षेत्र की चर्चित रेत खदानों खासकर रामपुर घाट और ईशानगर क्षेत्र की सीगौन रेत खदान पर धारा 144 लगाकर अवैध उत्खनन पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया तो बजरंग सेना को मजबूर होकर भूख हड़ताल करना पड़ेगी। बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणवीर पटैरिया ने बताया कि ईशानगर क्षेत्र की सीगौन रेत खदान भी चर्चाओं में हैं यहां भी आए दिन झगड़े होते रहते हैं। ज्ञापन सौंपते समय बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणवीर पटैरिया के अलावा अरुण पाठक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, तनुज गंगेले, अंकुर शुक्ला, हरिशचन्द्र प्रजापति, राहुल पटैरिया, सचिन शुक्ला, सत्यम तिवारी, अरविन्द्र रैकवार, विकल रावत, स्वदेश तिवारी, आदित्य अग्रवाल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।





कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने किया जिला अस्पताल निरीक्षण नर्स को किया निलबिंत,एक आशा की सेवा की समाप्त

  पन्ना से राजेश रावत की रिपोर्ट पन्ना-कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने शनिवार को अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्हें अस्पताल के अंदर...