उज्जैन । थाना क्षेत्र का चिंतामन जवासिया का रहने वाला युवक गणेश गोस्वामी द्वारा नरवर थाना क्षेत्र ग्राम खजुरिया मैं जाकर आत्महत्या करना शंका के दायरे में आ रहा है अति विश्वसनीय सूत्रों से खबर प्राप्त के अनुसार गणेश गिरी द्वारा उसके दोस्त शुभम गोस्वामी और गोविंद शर्मा साथ में रहने वाले दोस्तों में से एक दोस्त शुभम गोस्वामी की लड़ाई गणेश गोस्वामी से हो गई थी गणेश गोस्वामी द्वारा शुभम को चाकू मारने का आरोप लगाते हुए माधव नगर हॉस्पिटल में उपचार करा रहा है जिस दिन शुभम को चाकू गणेश द्वारा मारे गए उसी दिन गणेश द्वारा सल्फास खाने का मामला सामने आया है ऐसा लगता है पुलिस इस मामले को गहराई से जांच करेगी तब मामला आत्महत्या ना होते हुए हत्या का निकल सकता है क्योंकि कई ऐसी बातें सामने आ रही है जिसमें गणेश आत्महत्या नहीं कर सकता है बल्कि उसकी हत्या की गई है किसी तरल पदार्थ में मिलाकर गणेश को जहर देने का मामला भी सामने आ रहा है क्योंकि 5 से 6 दिन के अंदर ग्राम कंजड़ की जमीन ₹2 20 से 25 लाख आने वाले थे जिसका एग्रीमेंट शुभम गोस्वामी के नाम से करा रखा था ऐसा ही एक और मामला उज्जैन भरत पुरी यातायात थाना के पास में एक गिरीज का कार्य चल रहा है उस गिरीश को गणेश द्वारा खरीदा गया था लेकिन अच्छे दोस्त होने के कारण शुभम गोस्वामी के नाम पर एग्रीमेंट कराया गया था ऐसे कई मामले प्रॉपर्टी से जुड़े हुए हैं जिसमें गणेश द्वारा एग्रीमेंट शुभम गोस्वामी के नाम से कराए गए हैं यदि पुलिस गहराई से जांच करेगी तब पता चलेगा आत्महत्या नहीं हत्या हो सकती है अभी पुलिस जांच में जुट गई है क्योंकि महाकाल थाना क्षेत्र का रहने वाला युवक नरवल थाने में जाकर दोस्तों से लड़ाई के बाद जहरीला पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर लेना समझ से परे है ।
बुधवार, 4 दिसंबर 2019
आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या की गई
कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने किया जिला अस्पताल निरीक्षण नर्स को किया निलबिंत,एक आशा की सेवा की समाप्त
पन्ना से राजेश रावत की रिपोर्ट पन्ना-कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने शनिवार को अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्हें अस्पताल के अंदर...

-
भोपाल/ कलेक्टर भोपाल श्री आशीष सिंह निर्देशन में, सहायक आबकारी आयुक्त भोपाल श्री दीपम रायचूरा ने सटीक सूचना पर आबकारी कन्ट्रोलर भोपाल श...
-
भोपाल/ टीकमगढ़ :- प्रकृति एवं पर्यावरण को शुद्ध स्वच्छ और सुदृढ़ एवं सुन्दर बनाने के लिए युवा समाजसेवी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष उमाशंकर चढ़ार...
-
पन्ना से राजेश रावत की रिपोर्ट पन्ना-कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने शनिवार को अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्हें अस्पताल के अंदर...