शनिवार, 30 नवंबर 2019

डॉक्टरों की कोशिशों पर फिरा पानी, दो सिर वाले बच्चे की हुई मौत


भोपाल । राजधानी के मेडिकल कॉलेज में भर्ती दो सिर वाले बच्चे की मौत हो गई. इस बच्चे का जन्म 23 नवंबर को विदिशा जिले की कुरवई तहसील में हुआ था. विदिशा में जन्मे तीन हाथ व दो सिर वाले बच्चे की मौत हो गई. डॉक्टरों की तमाम कोशिशे नाकाफी साबित हुईं. 23 नवंबर को विदिशा जिले की कुरवई तहसील में जन्मे इस बच्चे की हालत लगातार बिगड़ रही थी, जिसको देखते हुए डॉक्टरों ने गांधी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था. जहां डॉक्टरों ने बच्चे को बचाने की बहुत कोशिश की, लेकन आज उसने दम तोड़ दिया.दो सिर वाले बच्चे ही हुई मौतगांधी मेडिकल कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर व वरिष्ठ पेडियाट्रिक सर्जन डॉ धीरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि बच्चे की हालत गंभीर थी. जिसे वेंटिलेटर पर रखने की जरूरत थी. लेकिन परिजनों ने इस पर असहमति जताई और उसे डिस्चार्ज करा कर ले गए.लाखों में एक केस होता ऐसाडॉक्टर के मुताबिक मेडिकल की भाषा इसे कंज्वाइंट बेबी कंडीशन कहा जाता है. जिसमें बच्चे के सिर दो होते हैं व दूसरे आर्गन जैसे हार्ट, लीवर सिंगल होते हैं. इस केस में भी यही स्थिति थी । 


कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने किया जिला अस्पताल निरीक्षण नर्स को किया निलबिंत,एक आशा की सेवा की समाप्त

  पन्ना से राजेश रावत की रिपोर्ट पन्ना-कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने शनिवार को अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्हें अस्पताल के अंदर...