शनिवार, 30 नवंबर 2019

अधिवक्ता संघ नागौद के चुनाव संपन्न

 
सतना । नागौद अधिवक्ता संघ नागौद के चुनाव संपन्न हुए जिसमें अधिवक्ता संघ नागौद के अध्यक्ष के रूप में चौथी बार परम आदरणीय मनीराम गौतम (एडवोकेट) नागौद अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष निर्वाचित हुए एवं नागौद अधिवक्ता संघ के सचिव पद में लगातार चौथी बार परम आदरणीय सुरेश प्रसाद गौतम (एडवोकेट) सचिव,आदरणीय  लष्मीप्रसाद कुशवाहा(एडवोकेट) उपाध्यछ निर्वाचित हुए। अधिवक्ता संघ नागौद के सभी पदाधिकारियों को अनंत अनंत बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएं अधिवक्ता संघ के सभी पदाधिकारियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। बधाईकर्ता-एड.सत्यराज लोधी,माणिशंकर गौतम ग्यानु भैया ,विनोद कुशवाहा नयागांव नागौद,लष्मीकांत अभिलाष रजक सरपंच बरेठिया ,पत्रकार धर्मेन्द्र रजक हिलौंधा,सतीशराज रजक नागौद,दिलीप चतुर्वेदी,अनिल पटेल खखरौधा,दयाराम कुशवाहा कचलोहा,सधीरन प्रसाद रजक मिशरगवां ,अशोक रजक सतना,कोदूलाल रजक बिहटा,राजीव रजक सिजहटा, आदि लोगों ने शुभकामनये दी !


कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने किया जिला अस्पताल निरीक्षण नर्स को किया निलबिंत,एक आशा की सेवा की समाप्त

  पन्ना से राजेश रावत की रिपोर्ट पन्ना-कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने शनिवार को अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्हें अस्पताल के अंदर...