जगदीश परमार
उज्जैन। शहर एवं जिला कांग्रेस कार्यालय में आज एक आपातकालीन बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए शहर अध्यक्ष श्री महेश सोनी जी द्वारा गांधी परिवार की ''एसपीजी सुरक्षा'' हटाये जाने पर वेंâद्र सरकार की निंदा की एवं राज जन्मभूमि पर माननीय सर्वोच्च न्यायालय के पैâसले का स्वागत किया।
मीडिया प्रभारी विवेक सोनी ने बताया कि क्षीर सागर स्थित राजीव गांधी भवन पर आयोजित आपातकालीन बैठक में शहर अध्यक्ष श्री महेश सोनी जी द्वारा संबोधित करते हुए कहा कि इस देश के लिए मर मिटने वाले गांधी परिवार के बलिदान से पूरा विश्व वाकिफ है। कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष मननीय सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष श्री राहुल गांधी एवं श्रीमती प्रियंका गांधी जी की ''एसपीजी सुरक्षा'' हटाकर वेंâद्र सरकार ने अपनी ओछी मानसिकता का परिचय दिया है। इस दौरान बैठक में मौजूद सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में शहर अध्यक्ष श्री महेश सोनी जी एवं जिलाध्यक्ष श्री कमल पटेल जी के द्वारा सर्वसम्मति से वेंâद्र सरकार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया।
साथ ही श्री राम जन्मभूमि पर आज माननीय सर्वोच्च न्यायालय के पैâसले का स्वागत कर उपस्थित कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को आपसी भाईचारे, सद्भावना पूर्वक रहने और शांति बनाए रखने की अपील करते हुए अमन चैन से रहने की अपील की है। तथा किसी भ प्रकार की अफवाहों से सावधान रहने की अपील की। इस दौरान कांग्रेस के वयोवृद्ध वरिष्ठ नेता श्री सोहनलाल लोदवाल जी के स्वर्गवासी होने पर २ मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। बैठक में जिलाध्यक्ष श्री कमल पटेल, पूर्व सांसद श्री सत्यनारायण पंवार, पूर्व अध्यक्ष श्री अनंतनारायण मीणा, पूर्व सभापति श्री आजाद यादव, श्री अशोक भाटी, रफीक कुरैशी सहित कांग्रेस अध्यक्ष अंजू जाटवा, श्री आत्माराम पटेल गांधी, लालचंद्र भारती, धर्मेन्द्र खूबचंदानी, अंकित सोनी, नाना तिलकर, दीपक मेहरे, शाकिर भाई खालवाला, मुजीब भाई, भरत जी आंजना, ओपी लोट, विक्की यादव, जयसिंह दरबार, सोनिया ठाकुर, आजम शेख, चन्द्रभान सिंह चंदेल, अंबर माथुर, प्रितेश शर्मा आदि शामिल हुए।
शनिवार, 9 नवंबर 2019
गांधी परिवार की ‘‘एसपीजी सुरक्षा’’ सुरक्षा हटाने पर शहर कांग्रेस द्वारा निंदा प्रस्ताव एवं राम जन्मभूमि के फैसले पर स्वागत किया
कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने किया जिला अस्पताल निरीक्षण नर्स को किया निलबिंत,एक आशा की सेवा की समाप्त
पन्ना से राजेश रावत की रिपोर्ट पन्ना-कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने शनिवार को अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्हें अस्पताल के अंदर...

-
भोपाल/ कलेक्टर भोपाल श्री आशीष सिंह निर्देशन में, सहायक आबकारी आयुक्त भोपाल श्री दीपम रायचूरा ने सटीक सूचना पर आबकारी कन्ट्रोलर भोपाल श...
-
भोपाल/ टीकमगढ़ :- प्रकृति एवं पर्यावरण को शुद्ध स्वच्छ और सुदृढ़ एवं सुन्दर बनाने के लिए युवा समाजसेवी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष उमाशंकर चढ़ार...
-
पन्ना से राजेश रावत की रिपोर्ट पन्ना-कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने शनिवार को अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्हें अस्पताल के अंदर...