रविवार, 10 नवंबर 2019

समाजजन ने सर्वसम्मति से लिया निर्णय,मिलाद-उन-नबी पर जिले में नहीं होगा जुलूस का आयोजन


मंदसौर । मिलाद-उन-नबी के जुलूस कि अनुविभागीय दण्डाधिकारी मन्दसौर के द्वारा अनुमति प्रदान की गई थी। 9 नवम्बर को माननीय उच्चतम न्यायालय के द्वारा अयोध्या मामले का निर्णय दिया गया है। उक्त निर्णय के पश्चात् धर्मो एंव सम्प्रदाय के मध्य प्रत्येक सामाजिक संगठनों के द्वारा अपील की गई है कि आपस में सामजस्य, आपसी सदभाव एवं सौहार्द कायम रखे। आज शहर काजी साहब, अंजुमन इस्लाम कमेठी एवं सीरत कमेठी के द्वारा पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान 10 नवम्बर को मिलाद-उन-नबी को आयोजित होने वाला जुलूस का सर्वसम्मति से निरस्त करने निर्णय लिया गया। जुलूस को निरस्त करने का निर्णय समाजजन द्वारा प्रशासन को लिखित में भी दिया गया। आयोजको ने बताया कि यह फैसला देश और शहर के हित मे लिया है। जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने समाज की संवेदनशीलता के लिए समाजजन को धन्यवाद भी दिया।


कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने किया जिला अस्पताल निरीक्षण नर्स को किया निलबिंत,एक आशा की सेवा की समाप्त

  पन्ना से राजेश रावत की रिपोर्ट पन्ना-कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने शनिवार को अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्हें अस्पताल के अंदर...