गोरखपुर । जिले में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव बल्लभ का आज गोरखपुर में आगमन हुआ। राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कांग्रेस पार्टी के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से बैठक कर प्रेस वार्ता के माध्यम पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों पर बताय कि भारतीय जनता पार्टी ने जब 2019 में अपनी सरकार बनाई उसका प्रमुख कारण था कि युवाओं ने उनके ऊपर विश्वास किया था आजाद है। आजाद हिंदुस्तान में सबसे बुरी बेरोजगारी चल रही है। एमएचआरडी शिक्षा मंत्रालय का आंकड़ा कहता है कि भारत में आप जितना ज्यादा पढ़ोगे उतना ज्यादा बेरोजगार होगे। अब शिक्षा व्यवस्था के ऊपर प्रश्न चिन्ह लगा चुका है। स्वयं शिक्षा मंत्रालय का आंकड़ा है। मुझे यह लगता है आज युवाओं की बेरोजगारी जो सबसे बड़ी समस्या है, आज युवाओं के अंदर बेरोजगारी को लेकर भयंकर रोष व्याप्त है। बेरोजगारी कोई वैश्विक कारण से नहीं हुई, आप जब अर्थव्यवस्था पर नोट बंदी की गोली मार दोगे, आप जब अर्थव्यवस्था पर गलत तरीके से जीएसटी लागू कर देते हो। तो यह सब तो होना ही था। कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय प्रवक्ता नेप्रेस वार्ता के दौरान भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा भाजपा की नोटबंदी जीएसटी सहित अन्य विभिन्न फैसलों पर हमला बोलते हुए बेरोजगारी को प्रमुख मुद्दा बनाया। इस दौरान अयोध्या मंदिर पर पूछे गए सवाल पर कोई भी प्रतिक्रिया देने से बचते रहे, माननीय उच्चतम न्यायालय के फैसले को सम्मान पूर्वक स्वीकार करने की बात कही। इस दौरान कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री विश्व विजय सिंह, डॉ सुराहिता करीम, सहला अहरारि, जयंत पाठक सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।