बुधवार, 30 अक्टूबर 2019

वेतबा जामनी पुलों से आवागमन शुरू होने से लोगो मे हर्ष


पिछले पांच माह से वाया निवाड़ी होकर आने जाने से लोगो को होती थी परेशानी


हरीश दुबे 
ओरछा । झांसी टीकमगढ़ मार्ग पर वेतबा एवम जामनी नदी पर हर साल प्रशासन द्वारा पुलों पर दीवार बना कर इस मार्ग से गुजरने बाले वाहनों को वाया निवाड़ी होकर जाने की व्यवस्था की जाती है जिससे इस मार्ग से गुजरने बाले रोजाना सैकड़ों वाहनों को निवाड़ी होकर आना जाना पड़ता है प्रशासन की इस व्यवस्था से ओरछा क्षेत्र के दर्जनों ग्रामो के अलावा जामनी नदी से लगे हुये ग्राम सिंहपुर सवारी चंद्रपूरा नेगुवा सहित दर्जनों ग्रामो के लोगो को आवागमन में भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है चुकी यह व्यवस्था बरसात के मौसम में 15 जून से 15 अक्टूबर के बीच चार माह के लिये की जाती है ताकि बरसात के मौसम में पुलो पर पानी होने से कोई बड़ी दुर्घटना ना हो सके यह व्यवस्था काफी समय से चली आ रही है चुकी इस बार भीषण बारिश होने के कारण वेतबा एवम जामनी नदी के यह पुल क्षत्रिग्रस्त हो गये थे जिनके मरम्मत में समय लग जाने से इस मार्ग पर आवागमन आज से शुरू हो सका।झांसी टीकमगढ़ मार्ग पर ओरछा से यातायात व्यवस्था शुरू होने से लोगो मे हर्ष व्याप्त है लोगो का कहिना है कि ओरछा क्षेत्र के लोगो को पृथ्वीपुर टीकमगढ़ जाने के लिये बीस किलोमीटर का अतिरिक्त सफर करना पड़ता था अब यातायात व्यवस्था शुरू होने से लोगो के पैसे एवम समय दोनों की बचत होगी । 


कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने किया जिला अस्पताल निरीक्षण नर्स को किया निलबिंत,एक आशा की सेवा की समाप्त

  पन्ना से राजेश रावत की रिपोर्ट पन्ना-कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने शनिवार को अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्हें अस्पताल के अंदर...