बहराइच । उत्तर प्रदेश की शूगर बेल्ट में इस समय गन्ने की फसल लगभग तैयार है, इसी का फायदा उठाकर बहराइच में कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के तेंदुए ग्रामीण इलाकों में जाकर गन्ने में छिप जाते है, ताज़ा मामला सेमरहना इलाके का जहाँ आज सुबह तेदुओं का एक जोड़ा जंगल से ग्रामीण इलाके में आ गया और वह दो गांवों के बीच चहलकदमी करने लगा, सुबह जब गाँव वाले खेतों के लिए निकले तो तेंदुए को देख कर सहम गए आनन-फानन में इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। मौके पर मौजूद डिप्टी रेंजर शत्रोहन लाल ने बताया कि सुबह सूचना मिली कि दो तेंदुए गाँव में घुस आए है जब यहाँ पहुँचे तो देखा कि तेंदुए टहल रहे है लेकिन उन्होनो किसी पर अटैक नही किया। भीड़ काफी इकट्ठा हो गई थी बड़ी मशक्कत के बाद भीड़ को हटाया गया तो तेंदुए गन्ने के खेत में चले गए हैं।