बुधवार, 30 अक्टूबर 2019

देशी विदेशी भक्तो ने उत्साह से मनाई दीपावली 

हरीश दुबे 


।श्रदालुओ एवम विदेशी पर्यटकों ने श्री रामराजा मन्दिर पहुँच की पूजा अर्चना।


ओरछा । जन जन के आराध्य भगवान राम जी के अयोध्या वापसी को लेकर मनाये जाने बाली खुशियो के त्योहार दीपावली धार्मिक नगरी ओरछा में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया सुबह से दूर दूर से श्रदालुओ द्वारा ओरछा पहुँच श्री रामराजा मन्दिर में पूजा अर्चना कर दीप जलाये इस मौके पर श्री रामराजा मन्दिर को विशेष रूप से सजाया एवम भगवान श्री रामराजा सरकार का विशेष श्रगार किया गया वही मन्दिर में रात्रि आठ बजे दीपोत्सव मनाया गया जिसमें देशी विदेशी पर्यटक एवम श्रदालू भी शामिल रहे।इसके बाद नगर में दीपोत्सव मनाया गया श्रदालुओ द्वारा आतिशबाजी की गई। सोमबार को मन्दिर में अन्नकूट पर्व मनाया गया श्री रामराजा मन्दिर के प्रधान पुजारी रमा  महराज  ने बताया कि दिवाली के दूसरे दिन परमा को मन्दिर में अन्नकूट पर्व मनाया जाता है जिसमे कच्चा भोजन को प्रसाद के रूप में नगर के लोगो ने ग्रहण किया ।।



   ।लक्ष्मीनारायण मंदिर पर हुई विशेष पूजा।


नगर के पश्चिम में स्थित श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में विशेष पूजा का आयोजन किया गया नगर के सैकड़ो युवाओ ने सुबह मन्दिर खुलते ही मन्दिर पहुँच पूजा अर्चना कर दीप प्रज्वलत कर क्षेत्र में खुशहाली की कामना की नगर के समाजसेवी इंजी सचेन्द्र यादव रिंकू यादव पर्यटक गाइड हेमन्त सिंह गौर ने बताया कि इस लक्ष्मीनारायण मन्दिर का निर्माण ओरछा के तत्कालीन महाराजा वीर सिंह जूदेव ने बनबाया था इस मंदिर में राधा कृष्ण की विशाल मूर्तियों को भी बैठाया गया था मन्दिर में दीपावली को पूजा अर्चना एवम दीप जलाने से माँ लक्ष्मी प्रसन्नय होती है यही मान्यता राजशाही समय से चली आ रही है जो भी पर्यटक एवम श्रदालु ओरछा आते है वह इस लक्ष्मीनारायण मन्दिर में दर्शन करने जरूर आते है यह परंपरा आज भी विद्यमान है।



    ।जानकी मंदिर पर भी हुआ विशेष श्रगार।


दीपावली के इस पावन पर्व पर नगर में स्थित श्री जानकी जू मन्दिर जहाँ भगवान श्री रामराजा सरकार की ससुराल है वहाँ पर भी विशेष श्रगार का आयोजन किया गया मन्दिर के पुजारी हरीश दुबे पिल्लू महाराज ने बताया कि दीपावली पर मन्दिर में विशेष श्रगार का आयोजन किया गया इस मौके पर हजारो श्रदालुओ के साथ विदेशी पर्यटकों ने दीपोत्सव में भाग ले फटाके फोड़ दीपावली मनाई मान्यता है कि जानकी जी के इस मंदिर में दीपावली के दिन पूजा अर्चना कर दीपक जलाने से माँ लक्ष्मी जी प्रसन्नय होती है । 
दीपावली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा पर समूचे बुन्देलखण्ड के मोनिया भगवान के दरबार पहुँचे ओर नृत्य गान कर भगवान के दर्शन किये जो देर रात्रि तक जारी रहा।।


कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने किया जिला अस्पताल निरीक्षण नर्स को किया निलबिंत,एक आशा की सेवा की समाप्त

  पन्ना से राजेश रावत की रिपोर्ट पन्ना-कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने शनिवार को अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्हें अस्पताल के अंदर...