भोपाल । मध्यप्रदेश शासन के विधि-विधायी, जनसंपर्क, धर्मस्व एवं विमानन मंत्री श्री पी. सी. शर्मा ने आज झाबुआ के कांग्रेस चुनाव कार्यालय पर आयोजित पत्रकार-वार्ता में मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 15 सालों से झाबुआ की उन्नति में रुकावट के लिए पूरी तरह जिम्मेदार भारतीय जनता पार्टी आज फिर यहां की जनता को बरगलाने के लिए तरह-तरह के वादे कर रही है लेकिन झाबुआ की जनता इस बात को अच्छी तरह समझती है कि कांग्रेस की सरकार ने पिछले 9 महीनों में ही किसानों की कर्ज माफी से लेकर तमाम अनेक बड़े जनहितैषी फैसले लिए हैं।
अपनी पत्रकार-वार्ता में श्री पी. सी. शर्मा ने कहा कि कांतिलाल भूरिया जी के चुनाव जीतते ही झाबुआ के विकास के लिए यहां कैबिनेट की बैठक आयोजित की जाएगी। झाबुआ के विकास के संबंध में विस्तृत रुप रेखा तैयार कर कार्ययोजना को अंजाम दिया जाएगा। यहां की हवाई पट्टी को विस्तारित किया जाएगा। प्रदेश सरकार द्वारा यह तय किया गया है कि "मैग्नीफिसेंट एम.पी." के माध्यम से जो भी उद्योग प्रदेश में लगेंगे, उनसे मेघनगर और झाबुआ को भी एक बड़ा लाभ मिलेगा।
श्री पी. सी. शर्मा ने यह भी कहा कि पत्रकार प्रोटेक्शन ऐक्ट और एडवोकेट प्रोटेक्शन ऐक्ट भी सरकार शीघ्र लाने वाली है। धार्मिक स्थलों पर जो भी अतिक्रमण हुए हैं, उन्हें भी सरकार शीघ्र हटाएगी।
श्री पी. सी. शर्मा ने शिवराज सिंह पर सीधा हमला करते हुए कहा कि शिवराज सिंह चौहान झांझ-मंजीरे बजाते हैं, नौटंकियां करते हैं और रोड-शो करते हैं, जिससे जनता को कोई लाभ नहीं मिलता है लेकिन कमलनाथ सरकार रोड-शो की बजाय झाबुआ की उन्नति का एक ऐसा रोड-मैप बनाएगी, जिससे झाबुआ के विकास का स्वर्णिम दौर प्रारंभ होगा।