शनिवार, 19 अक्टूबर 2019

इंदौर-पटना के बीच स्पेशल ट्रेन के साथ दो बार सुविधा ट्रेन भी चलेगी

 


इंदौर। रेलवे ने इंदौर-पटना के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन और दो बार सुविधा स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। ज्यादा किराए वाली सुविधा स्पेशल ट्रेन इंदौर से 25 अक्टूबर और 1 नवंबर को चलेगी जबकि 8 नवंबर से 13 दिसंबर तक हर शुक्रवार इंदौर से पटना के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। 20 कोच की ट्रेन में आठ स्लीपर, दो सेकंड एसी, चार थर्ड एसी, चार जनरल और दो एसएलआर कोच होंगे। रेलवे द्वारा जारी टाइम टेबल के अनुसार 82937 इंदौर-पटना सुविधा स्पेशल ट्रेन विशेष किराए के साथ 25 अक्टूबर और 1 नवंबर को चलेगी, लेकिन वापसी में यह 09308 पटना-इंदौर स्पेशल ट्रेन बनकर पटना से 27 अक्टूबर और 3 नवंबर को लौटेगी।


यानी दो दिन इंदौर से पटना जाते समय तो यात्रियों को विशेष किराया देना होगा, लेकिन वापसी में विशेष किराया नहीं लगेगा। इसके बाद इंदौर से 8, 15, 22, 29 नवंबर, 6 और 13 दिसंबर को 09307 इंदौर-पटना साप्तााहिक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यही ट्रेन वापसी में पटना से 10, 17, 24 नवंबर, 1, 8 और 15 दिसंबर को 09308 पटना-इंदौर स्पेशल ट्रेन बनकर लौटेगी।


सुविधा स्पेशल और स्पेशल ट्रेन इंदौर से तय


शुक्रवार रात 11.30 बजे चलेंगी और रविवार रात 2.50 बजे पटना पहुंचेंगी। वापसी में पटना-इंदौर ट्रेन रविवार सुबह 5.50 बजे पटना से चलकर सोमवार दोपहर 1.20 बजे इंदौर आएगी। दोनों दिशाओं में यह ट्रेन देवास, उज्जैन, विदिशा, बीना, झांसी, कानपुर, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर सिटी, वाराणसी, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा में ठहरेगी।


इंदौर लौटने में लगेगा अधिक समय


इंदौर से पटना जाते समय यह ट्रेन 27 घंटे 20 मिनट का समय लेगी जबकि वापसी में पटना से इंदौर आने में ट्रेन 29 घंटे 30 मिनट का समय लेगी।


महू से पहले दिन साप्ताहिक महू-बांद्रा ट्रेन खाली गई


रेलवे ने महू से बांद्रा तक साप्ताहिक ट्रेन शुक्रवार से आरंभ की है, मगर पहले ही दिन इस ट्रेन को महू से यात्री नहीं मिले। यह ट्रेन पूरी तरह खाली गई, जबकि मुंबई जाने वाले यात्रियों की संख्या को देखते हुए तथा बार-बार महू से यह ट्रेन आरंभ करने की मांग पर रेलवे ने उक्त साप्ताहिक ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन शुक्रवार को महू से रवाना होगी। शुक्रवार को यह ट्रेन 4.21 बजे महू से रवाना हुई, मगर इस ट्रेन को लेकर यात्रियों में न तो कोई उत्साह देखा गया और न ही संख्या। पहले ही दिन महू से इस ट्रेन के लिए मात्र छह टिकट ही बिके। इनमें चार यात्री इंदौर और दो रतलाम के थे। इनसे रेलवे को मात्र 270 रुपए की आय हुई।


कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने किया जिला अस्पताल निरीक्षण नर्स को किया निलबिंत,एक आशा की सेवा की समाप्त

  पन्ना से राजेश रावत की रिपोर्ट पन्ना-कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने शनिवार को अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्हें अस्पताल के अंदर...