शनिवार, 19 अक्टूबर 2019

बड़ी मात्रा में पकड़ा गया खोवा छेना व बूंदी

उ.प्र.। गोरखपुर जिले की खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने रेलवे बस स्टेशन के पास से बड़ी मात्रा में खोवा छेने की मिठाई बूंदी को बरामद किया गया है मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि बड़ी मात्रा में खोवा छैना मिठाई बूंदी की खेप आने वाली है । टीम कार्रवाई के लिए लगी थी।  कचहरी बस स्टैंड रेलवे बस स्टैंड से लगभग 9 कुंटल खोवा 2 कुंटल बूंदी 70 किलो छेने की मिठाई 4 बोरी में  पिसी चीनी बरामद हुई है। कार्रवाई के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी सूचित प्रसाद नत्थू कुशवाहा नरेश तिवारी समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।


 


कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने किया जिला अस्पताल निरीक्षण नर्स को किया निलबिंत,एक आशा की सेवा की समाप्त

  पन्ना से राजेश रावत की रिपोर्ट पन्ना-कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने शनिवार को अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्हें अस्पताल के अंदर...