गुरुवार, 9 मार्च 2023

एनटीपीसी विंध्याचल में उत्साह एवं उमंग के साथ बनाया गया महिला दिवस


वैढ़न,सिंगरौली। विश्व भर में 08 मार्च का दिन महिलाओं के सशक्तिकरण एवं उनके सामाजिक योगदान, महत्व को पहचान प्रदान करने के दृष्टिकोण से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है । एनटीपीसी अपने कर्मचारियों के साथ समान रूप से व्यवहार के लिए जाना जाता है । इसी परंपरा का निर्वाह करते हुये अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में एनटीपीसी विंध्याचल के उमंग भवन


में, दिनांक 06-03-2023 को परियोजना में कार्यरत महिला कर्मचारियों हेतु उत्साह एवं उमंग के साथ महिला दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया ।



इस वर्ष के महिला दिवस का थीम”Digital Innovation”” होने के कारण इस कार्यक्रम का शुभारंभ श्री दिनेश चन्द्र गुप्ता, अपर महाप्रबंधक (सूचना प्रौद्योगिकी) द्वारा”Digital Innovation” व्याख्यान के साथ किया गया । इस अवसर पर वरि. प्रबन्धक (मा. सं.) श्रीमती पुर्णिमा चतुर्वेदी ने “Digital Innovation” से संबन्धित अपने अनुभव साझा किए । तदोपरांत डा. वर्तिका कुलश्रेष्ठ, वरिष्ठ विशेषज्ञ (नेत्र चिकित्सा) चिकित्सालय विंध्यनगर ने कार्य क्षेत्र में जीवन संतुलन (वर्क लाइफ बैलेन्स) विषयों पर प्रभावशील व्याख्यान दिया । जिनकी प्रतिभागियों द्वारा काफी सराहना भी की गई।

कार्यक्रम के द्वितीय सत्र का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री एस. सी. नायक, कार्यकारी निदेशक (विंध्याचल) द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर परियोजना के सभी महाप्रबंधकगण, विशेष व्यख्याता श्रीमती सुचंद्रा सिन्हा, महाप्रबंधक (E & M- NCL) एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने मुख्य अतिथि महोदय का साथ दिया। इस अवसर पर समाज में उत्कृष्ट योगदान के लिए 03 सामाजिक प्रतिष्ठित महिलाओं के विशेष योगदान के लिए अलग-अलग श्रीमती सुचंद्रा सिन्हा, महाप्रबंधक (E & M- NCL) Working Women, श्रीमती श्रोत्स्वनी नायक, अध्यक्षा सुहासिनी संघ, सामाजिक उत्थान एवं विकाश हेतु तथा सुश्री नुजहत प्रवीण, क्रिकेटर, भारतीय महिला क्रिकेट टीम में सिंगरौली का प्रतिनिधित्व करने हेतु सम्मानित किया गया ।


कार्यक्रम की अगली कड़ी में विशेष व्याख्याता श्रीमती सुचंद्रा सिन्हा, महाप्रबंधक (E & M- NCL)) नें सभी प्रतिभागियों को कार्य स्थल पर प्रभावशीलता एवं प्रभावी व्यक्तित्व विकाश विषयों पर प्रभावी प्रस्तुतीकरण के साथ संबोधित किया। इसके उपरांत एनटीपीसी में कार्यरत महिला अधिकारी/कर्मचारियों को उनके एनटीपीसी के प्रति समर्पण एवं विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान परियोजना प्रमुख एवं कार्यकारी निदेशक (विंध्याचल) श्री एस. सी. नायक ने सभी उपस्थित प्रतिभागियों एवं अतिथियों को संबोधित करते हुये एनटीपीसी में महिला कर्मचारियों के विशेष योगदान की सराहना की तथा विशेष व्यख्याता श्रीमती सुचंद्रा सिन्हा, महाप्रबंधक (E & M- NCL) को एनटीपीसी विंध्याचल में पधारकर महिला कर्मचारियों को संबोधित करने के लिए आभार प्रदर्शित किया । श्री नायक ने अपने सम्बोधन में कहा कि एनटीपीसी अपने सभी कर्मचारियों के साथ समान व्यवहार रखता है और हमारे महिला कर्मचारी साथी भी एनटीपीसी के विकाश में बराबरी की भूमिका निभा रहे हैं । इसके अलावा उन्हों ने सामाजिक उत्थान के लिए सुहासिनी संघ के पधाधिकारियों की भी सराहना की ।


कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ प्रबन्धक (मा. सं.) श्रीमती कामना शर्मा द्वारा किया गया एवं समस्त कार्यक्रम श्री प्रबीर कुमार बिस्वास, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) के कुशल नेतृत्व में सम्पन्न कराया गया।

कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने किया जिला अस्पताल निरीक्षण नर्स को किया निलबिंत,एक आशा की सेवा की समाप्त

  पन्ना से राजेश रावत की रिपोर्ट पन्ना-कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने शनिवार को अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्हें अस्पताल के अंदर...