गुरुवार, 9 मार्च 2023

पुलिस उप महानिरीक्षक एवं अध्यक्ष उष्णकर चैरिटेबल एंड एजुकेशनल ट्रस्ट मुख्य शाखा सागर का अच्छे कार्यों को देखते हुए सम्मान

 


पुलिस उपमहानिरीक्षक एवम् आयल एण्ड ट्रस्ट, मुख्य शाखा सागर

****************************

आप सच्चे अर्थों में जारी शक्ति का प्रतिक है. आपके द्वारा किए गए. प्रशासनिक कार्य भी सराहनीय है. आप प्रशासनिक कार्यक्षमता एवं कर्तव्य पालन के लिए भी जानी जाती है. आपका सम्पूर्ण जीवन


वात्सल्य-ममता-करुणामयी रहा है. आपका स्नेह हमेशा सेवाधाम को भी


मिला है और आपकी सेवा और सदाशयता से अनेक सामाजिक संस्थाओं


को नवजीवन मिला। आपका सम्पूर्ण प्रशासनिक जीवन परहितकारी और


प्रेरणास्पद रहा है। 'अंकित ग्राम सेवाधाम आम आपके प्रेम-आत्मीय भाव


की अनुभूति करता रहा है, आपका आदर्श निस्पृह जीवन हम सबके लिए


प्रेरणास्पद है। आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी शक्ति के प्रतिक के रूप में हम आपका सम्मान कर रहे है. यह हमारे लिए गौरव का विषय है। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर उपकर चेरिटेबल एण्ड एजुकेशनल


ट्रस्ट की संस्थापक अध्यक्ष के रूप में ३खी बटालियन, उज्जैन की सहभागिता के साथ आपके जीवन का दूसरा पहलू भी हमने देखा जा समाज के जरूरतमंदों-रुग्णों और निस्वार्थ सेवाओं के लिए आपका मन हमेशा चिंतित रहता है और आपके द्वारा किए गए निस्वार्थ कार्य हमेशा से नई पीढ़ी को एक अच्छा संदेश प्रदान करते आए हैं और आगे भी करते रहेंगे आपकी इस संवेदनशीलता को प्रणाम करते हुए doo सदस्यीय "अंकित ग्राम, सेवाधाम आश्रम परिवार उज्जैन आपका उज्जयिनी की गौरवमयी परम्परा के अनुसार बारम्वार धन्यवाद करते हुए


सेवाधाम वैशाली सम्मान सम्मानित किया गया।

माननीय सदस्यगण,

आज दिनांक 8 मार्च 2023 को उषांकर चैरिटेबल एंड एज्युकेशनल ट्रस्ट द्वारा उज्जैन के समीप ग्राम अम्बोदिया के सेवाधाम आश्रम जहा करीब 450 महिलाओं की उपस्थिति है वहां होली उत्सव एवं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर महिलाओं को कचोरिया बांटी गई। एवं सेवा धाम आश्रम में उपस्थित बच्चों एवं पुरुषों को भी कचोरिया बांटी गई। और गुलाल लगाकर होली उत्सव मनाया गया ।फूलों से होली खेली गई ।

उसके बाद अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस होने से निशक्त एवं जरुरतमंद महिलाओं को साडी शेप वियर एवं गाऊन का वितरण किया गया।

सेवा धाम आश्रम की तरफ से भी हो उषांकर ट्रस्ट अध्यक्ष का भी साल श्रीफल , स्मृति चिन्ह एव सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने किया जिला अस्पताल निरीक्षण नर्स को किया निलबिंत,एक आशा की सेवा की समाप्त

  पन्ना से राजेश रावत की रिपोर्ट पन्ना-कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने शनिवार को अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्हें अस्पताल के अंदर...