सोमवार, 20 अप्रैल 2020

कोरोनावायरस पॉजिटिव 10000 का इनामी बदमाश को जबलपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार



आप देख सकते  पुलिस का खुफिया तंत्र कितना मजबूत हैं।
कल कोरोनावायरस पॉजिटिव जावेद खान रविवार को फिल्म स्टाइल में आइसोलेट वार्ड से फरार हो गया था जिसके चलते जबलपुर पुलिस का खुफिया तंत्र द्वारा आरोपी को पकड़ने के लिए सूचना देदी।
हमारी चर्चा जबलपुर डीआईजी मनोहर सिंह वर्मा से हुई तब बताया जावेद खान इंदौर से रासुका लगाकर जबलपुर भेजा गया था जब इसकी जांच कराई तो  कोरोना पॉजिटिव आई तब इसको स्पेशल वार्ड में भर्ती कराया गया वहां से मौका पाकर जावेद खान भाग गया।
जबलपुर पुलिस द्वारा वायरलेस सेट पर जावेद की फरार होने की सूचना दे दी गई।
आज सुबह नरसिंहपुर के करीब सड़क पर किसी की हीरो होंडा पैशन बाइक चुराकर भाग रहा था उसी दौरान नरसिंहपुर पुलिस द्वारा भागते देखकर इसके पीछे पुलिस वाहन लगाकर गिरफ्तार कर लिया है।


कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने किया जिला अस्पताल निरीक्षण नर्स को किया निलबिंत,एक आशा की सेवा की समाप्त

  पन्ना से राजेश रावत की रिपोर्ट पन्ना-कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने शनिवार को अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्हें अस्पताल के अंदर...