केवलारी शहपुरा में अग्नि हादसा
केवलारी क्षेत्र में रविवार दोपहर करीब 2:00 बजे दो तेज हवा के बीच प्रमोद शुक्ला और संतोष शुक्ला के खेत में आग लग गई शहपुरा नगर से 15 किलोमीटर दूर स्थित होने के कारण तत्काल दमकल वाहनों का पहुंचना संभव नहीं था इसलिए दोनों किसानों ने जलती फसल पर ट्रैक्टर चलाना शुरु कर दिया लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके और फसल जल गई आग लगने का कारण पता नहीं चला है छह लाख से ज्यादा का नुकसान
वहीं दूसरी जगह :-
कैनवास में 5 एकड़ में लगी फसल खाक घाट बरेली में 1 एकड़ में लगी फसल जली
धन गवा में 320 बुझी जले सिहोरा मझौली तहसील के कैनवास उमरिया गांव में रविवार को नरवाई से लगाई गई आग से 5 एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई पनागर की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गांव में दोपहर करीब 2:00 बजे नरवाई से लगाई गई आग से किसान नंदा ठाकुर की और पूरन ठाकुर की करीब 5 एकड़ में लगी गेहूं की फसल जल गई वहीं किसान जल खन पटेल के खेत में पड़े 60 पाइप जल गए वहीं ग्राम धन गवा में रामसेवक पटेल और chain पटेल के खेत में रखे गेहूं 300 बुझे जलकर खाक हो गए घाट बरेली गांव में हाईटेंशन लाइन की चिंगारी से 1 एकड़ में लगी शिव कुमार पटेल की गेहूं की फसल भी राख हो गई ।