- ग्रामीण यांत्रिकी विभाग बकाया मजदूरी को लेकर नहीं दे रहा ध्यान, मजदूरों ने लगाई प्रशासन से गुहार
देवसर। ग्रामीण यांत्रिकी विभाग उप संभाग देवसर अंतर्गत ग्राम पंचायत बंधा स्थित आर ई एस विभाग द्वारा चेला बहरा में कराए गए तालाब निर्माण कार्य की विगत 2 वर्षों से मजदूरों की मजदूरी का भुगतान बकाया है किंतु बकाया मजदूरी को लेकर विभाग गंभीर नहीं । यह बता दें कि वर्ष 2015-16 में तत्कालीन कलेक्टर शशांक मिश्रा क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान सूखा प्रभावित गांवों को मनरेगा के तहत श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से तालाब निर्माण कार्य की स्वीकृति प्रदान की थी । जिससे कि श्रमिकों का पलायन रुक सके एवं ग्रामीण मजदूरों को काम मिल सके लेकिन ताज्जुब की बात तो यह है कि निर्माण एजेंसी ग्रामीण यांत्रिकी विभाग देवसर द्वारा बंधा पंचायत के ग्रामीणों से सूखा व अकाल की स्थिति में कार्य तो करा लिया गया किंतु गरीब मजदूरों को उनके मेहनत व मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया । जबकि अपनी मजदूरी पाने हेतु श्रमिकों द्वारा कई बार स्थानीय प्रशासन से अपनी फरियाद भी की गई जहां से उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिला न की मजदूरी का पैसा । चेला बहरा तालाब निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों ने जिला प्रशासन से मजदूरी भुगतान कराए जाने की मांग की है ।
बेस्ट बियर का कार्य है अधूरा :--
क्षेत्र के लिए बहु उपयोगी चेला बहरा तालाब का कार्य तो लगभग 80% पूरा हो चुका है जिसमें जलभराव भी हो रहा है किंतु विभागीय उदासीनता के चलते तालाब के बेस्ट बियर का कार्य पूर्ण नहीं किया गया और ऐसी स्थिति में तालाब के मेड को नुकसान भी पहुंच सकता है यदि अत्यधिक बारिश हुई तो पानी की निकासी नहीं हो पाएगी और मेड टूट सकती है ।
भीट में भी मिट्टी की आवश्यकता :--
तालाब के क्षेत्रफल व गहराई के अनुपात में उसके मुख्य भीट के एक छोर में मिट्टी कम डाली गई है जिससे तालाब के भीट की मजबूती पर भी सवाल खड़ा हो रहा है तथा सरकार की भारी-भरकम राशि खर्च होने के बाद यदि थोड़ी सी और लागत के चलते भीट को छति पहुंचती है तो यह विभागीय नाकामी साबित होगी और उसमें सरकार की ब्यय राशि भी व्यर्थ होने में भी संदेह नहीं ।
मजदूरों के साथ हो रहा अन्याय :--
तालाब के निर्माण कार्य में आज से 2 वर्ष पूर्व विभाग द्वारा श्रमिकों से कराए गए कार्य की आज दिनांक तक मजदूरी का भुगतान बकाया है जबकि मजदूरों की मजदूरी रोकने का किसी को भी हक नहीं है फिर भी ग्रामीण यांत्रिकी विभाग हीला हवाली कर दो वर्षों तक मामले को लटकाने का काम किया ऐसे में गरीब व मजदूरों के साथ अन्याय नहीं तो क्या है ?
मजदूरी के लिए सड़क पर उतरेंगे मजदूर :-
विगत 16 दिसंबर को हमारे देवसर प्रतिनिधि से मिलकर चेला बाहरा तालाब में कार्य करने वाले श्रमिक डीरेंद्र सिंह, रमन सिंह ,इंद्र पति सिंह, समय लाल सिंह ,राम सिंह, रंग बिहारी सिंह, पार्वती पति रमधीर सिंह, बुधन पति हनुमान यादव, व तिलकधारी सिंह ने बताया कि ग्राम चहली, बंधा, लूटी, के सैकड़ों मजदूरों कि लाखों रुपए की मजदूरी का भुगतान बकाया है तथा अपनी मजदूरी पाने हेतु हम लोग कई बार विभागीय एवं स्थानीय प्रशासन से अपनी गुहार लगा चुके हैं लेकिन आश्वासन देकर मामला लटका दिया जाता है किंतु इस बार हम लोग आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे और एक हफ्ते के अंदर भुगतान नहीं किया गया तो आंदोलन करने हेतु बाध्य होंगे ।