भोपाल । प्रदेश के चर्चित धनी टेप मामले में पुलिस ने कोर्ट में चालान पेश कर दिया नेताओं और अफसरों को सहित अन्य सुधारो लोगों को जाल में फंसाकर ब्लैक मेलिंग के इस गंदे धंधे कुछ चलाने वाली आरोपियों महिला के नाम सार्वजनिक रूप से प्रकाशित हो गए लेकिन शिकार होने वालों की लंबी कतार में सिर्फ नगर निगम के सिटी इंजीनियर रहे हरभजन सिंह का नाम ही सामने आया।
इस कहानी में प्रेम का नाटक भी धमकी भी बचाने का आश्वासन भी डर भी और दबाव भी कोर्ट में पेश चालान में हरभजन सिंह आरती दयाल व मोनिका के बीच व्हाट्सएप पर हुई चैटिंग के अंश भी हरभजन ने कोर्ट में धारा 164 के बयान में अपना दर्द भी बयां किया।
हनी ट्रैप मामले मैं आरोपियों द्वारा किया जा रहा इंदौर नगरनिगम सिटी इंजीनियर हरभजन सिंह अपनी दास्तान बताई।
आरोपी महिलाओं द्वारा पहले 30000000 मांगे बाद में धमकी देकर दो करोड़ तो देना ही होगा आधे 18 सितंबर को दे दो बाकी 30 सितंबर तक पेमेंट पूरा करना होगा आश्वासन पूरा पैसा मिलते ही तुमको मिल जाएगा प्रोडक्ट वीडियो क्लिप।
होटल के कमरे में आते ही मोनिका ने उतार दिए थे कपड़े मोनिका के भाई ने हरभजन को मैसेज किया बेवकूफ है हमें इस मसले से निकलवा ओ अपने भाई को इंदौर के कॉलेज में एडमिशन दिलाने का दबाव भी लगातार आरती द्वारा बनाया जा रहा था 8 महीने की दोस्ती में अतरंग तस्वीरें शेयर करने की धमकी भी आरोपी महिलाओं द्वारा दी जा रही थी दूसरी मुलाकात में हरभजन के साथ मोनिका बिस्तर होने की तैयारी में और उसी समय वीडियो बनाया बाद में मोनिका द्वारा हरभजन सिंह को फोन कर बोला गया आरती दीदी से बात कर लो आप का वीडियो बना लिया गया है हमें 3 करोड़ रुपए चाहिए नहीं तो वीडियो वायरल हो जाएगा इस प्रकार इंदौर हनीट्रैप मामले में हुए शिकार सिटी इंजीनियर हरभजन सिंह ने अपनी दास्तान न्यायालय के समक्ष 164 के बयान में बताई ।
बुधवार, 18 दिसंबर 2019
चर्चित हनीट्रैप मामले में फरियादी हरभजन सिंह को 8 महीने की दोस्ती में अंतरंग तस्वीरें शेयर करने की धमकी
कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने किया जिला अस्पताल निरीक्षण नर्स को किया निलबिंत,एक आशा की सेवा की समाप्त
पन्ना से राजेश रावत की रिपोर्ट पन्ना-कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने शनिवार को अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्हें अस्पताल के अंदर...

-
भोपाल/ टीकमगढ़ :- प्रकृति एवं पर्यावरण को शुद्ध स्वच्छ और सुदृढ़ एवं सुन्दर बनाने के लिए युवा समाजसेवी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष उमाशंकर चढ़ार...
-
भोपाल/ कलेक्टर भोपाल श्री आशीष सिंह निर्देशन में, सहायक आबकारी आयुक्त भोपाल श्री दीपम रायचूरा ने सटीक सूचना पर आबकारी कन्ट्रोलर भोपाल श...
-
पन्ना से राजेश रावत की रिपोर्ट पन्ना-कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने शनिवार को अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्हें अस्पताल के अंदर...