शुक्रवार, 20 दिसंबर 2019

शिक्षकों की मनमानी से छात्रों के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़


देवसर । सरकार के लाख प्रयासों के बावजूद भी लापरवाह शिक्षकों के रवैए में सुधार न होना नौनिहालों के लिए हानिकारक साबित हो रहा है तो वही अभिभावकों के लिए चिंता का विषय  बन गया है । यह ज्ञात हो कि जनपद शिक्षा केंद्र देवसर संकुल सरौधा अंतर्गत आने वाली विद्यालय शासकीय माध्यमिक शाला चहली व प्राथमिक शाला बंधा टोला बंधा की स्थिति कुछ इसी तरह है । यह बता दें कि शासकीय माध्यमिक शाला चहली में पदस्थ नियमित शिक्षकों के रवैया से पठन-पाठन का कार्य संतोषजनक नहीं है क्योंकि मांस्साहब लोग नियमित विद्यालय जाने से परहेज करते हैं जिसके पीछे यह वजह मानी जा सकती है कि अपना खुद का कई तरह के व्यवसाय चलते हैं जिसके चलते विद्यालय जाने की फुर्सत ही कहां है और जब कभी जाना भी होता है तो दोपहर 12:00 बजे के बाद ही पहुंच पाते हैं । खास बात तो यह है कि शिक्षक महोदय के विद्यालय पहुंचने पर उनका आओ भाव एक शिक्षक का न होकर किसी प्रशासनिक अधिकारी के जैसा होता है । हां यह बात अलग है कि मुख्यालय या क्षेत्र में रहने पर व्यवहार में एकाएक बदलाव नजर आता है । खैर यह उनकी एक कला हो सकती है और कलाकार का सम्मान तो होना ही चाहिए वह भी जब एक शिक्षक का तगमा मिला हो किंतु यहां महत्वपूर्ण बात तो यह है कि शिक्षक सभ्य समाज का निर्माता होता है तथा एक अबोध बालक को जिम्मेदार नागरिक बनाता है उसकी लापरवाही समाज के लिए घातक हो सकती है इसलिए कर्तव्य निर्वहन को प्राथमिकता देनी चाहिए किंतु यहां ऐसा कुछ भी नजर नहीं आता और माध्यमिक शाला चहली पठन-पाठन के कार्य को लेकर चर्चा में रहती है तथा अतिथि शिक्षकों द्वारा विद्यालय संचालन का कार्य किया जा रहा है । यही हाल प्राथमिक शाला बंधा टोला बंधा का भी है जहां एक भी नियमित शिक्षक नहीं है और अतिथि शिक्षक ही विद्यालय संचालन कर रहे हैं इसके अलावा विद्यालय भवन का एक कमरा किसी ठेकेदार को सौंप दिया गया है जिसमें ठेकेदार के कर्मचारी अपना डेरा जमाए हुए हैं । बंधा टोला प्राथमिक शाला में नियमित शिक्षक न होने पर जब बीआरसीसी केके द्विवेदी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस तरह से जनपद शिक्षा केंद्र देवसर अंतर्गत कुल 130 विद्यालय हैं जहां नियमित शिक्षक नहीं है अतिथि शिक्षकों के भरोसे ही विद्यालय चल रही हैं तो इसमें मैं क्या कर सकता हूं ।


कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने किया जिला अस्पताल निरीक्षण नर्स को किया निलबिंत,एक आशा की सेवा की समाप्त

  पन्ना से राजेश रावत की रिपोर्ट पन्ना-कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने शनिवार को अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्हें अस्पताल के अंदर...