श्री महाकालेश्वर मंदिर में 20 दिसम्बर से सिक्यूरिटी एण्ड इंटेलिजेन्स सर्विसेस ने अपने 175 सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर सुरक्षा का जिम्मा संभाला। मंदिर प्रबंध समिति की सुरक्षा अधिकारी सुश्री रूबी यादव के साथ कंपनी के ब्रांच हेड श्री अरविंद सिंह चौहान, ट्रेनिंग ऑफिसर कैप्टन दीपेन्द्र त्रिपाठी व एरिया ऑफिसर श्री जितेन्द्र यादव, बृजेश सिंह, अदालत कश्यप आदि ने नये सुरक्षा गार्डों को मंदिर की व्यवस्था के विषय में बताया। सुश्री रूबी यादव ने मंदिर की सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण बिन्दुओं के विषय जानकारी देते हुए कहा कि, मंदिर की ड्यूटी अन्य स्थानों की ड्यूटी से अलग है तथा पूरे विश्व से लोग यहॉ दर्शन हेतु आते है, सुरक्षा के साथ-साथ उनके साथ प्रेम पूर्वक व्यवहार करना भी उनकी नैतिक जिम्मेदारी है, अनुशासन हीनता करते पाये जाने पर सख्त कार्यवाही की जावेगी। सुरक्षा अधिकारी द्वारा सभी सुरक्षाकर्मियों को मंदिर कंट्रोल रूम, पुलिस चौकी तथा स्वयं के नम्बर नोट करवाये और उन्हें किसी भी आपातकालीन स्थिति में इन स्थानों पर प्रथम सूचना देने हेतु निर्देशित किया गया।
सिक्यूरिटी एण्ड इंटेलिजेन्स सर्विसेस के ब्रांच हेड श्री अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि, प्रारंभिक रूप से सभी सुरक्षा कर्मियों को 15 दिवस तक एक ही स्थान पर रखा जावेगा ताकि वे वहां की व्यवस्था को समझ सकें तथा आने वाले नये व्यक्ति को समझा सकें। उसके बाद रोटेशन प्रारंभ किया जावेगा। श्री चौहान ने बताया कि, प्रतिमाह कंपनी द्वारा संपूर्ण माह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सुरक्षाकर्मी को *''गार्ड ऑफ द मंथ''* घोषित किया जाता है, जिसमें कंपनी के उच्च अधिकारी द्वारा हस्ताक्षर किया हुआ प्रमाणपत्र दिया जाता है। साथ ही अपने कार्य के दौरान अच्छे कार्य हेतु रू. 500 से 5000 तक की राशि रिवार्ड स्वरूप दी जाती है। कंपनी अपने कर्मचारियों को विवाह, घर बनाने आदि कार्यों के लिए बिना ब्याज के लोन भी उपलब्ध कराती है।
इसके अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों के गणवेश आदि की प्रतिदिन चेकिंग की जावेगी । गणवेश व्यवस्थित न होने पर रू. 200 का दण्ड स्वरूप उनकी वेतन में से काटा जावेगा।
कंपनी के ट्रेनिंग ऑफिसर कैप्टन दीपेन्द्र त्रिपाठी ने सभी सुरक्षाकर्मियों को रिलिवर के बगैर अपनी पोस्ट नहीं छोडने की हिदायत दी, साथ ही ड्रेस के साथ किसी भी प्रकार के मादक पदार्थ का सेवन नहीं करने तथा हमेशा पूर्ण गणवेश में रहने को कहा। उन्होंने कहा कि, आपका अनुशासन अच्छा है इसको और अच्छा करना है।
श्री महाकालेश्वर मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था हेतु जारी ई-निविदा में स्वीकृत निविदाकार कंपनी सिक्यूरिटी एण्ड इंटेलिजेन्स सर्विसेस, नई दिल्ली की संस्था को उसके अनुभव टर्नओवर तथा प्रेजेन्टेशन में प्राप्त अंकों के आधार पर निविदा समिति द्वारा अनुशंसित किया गया। सिक्यूरिटी एण्ड इंटेलिजेन्स सर्विसेस नई दिल्ली 01 प्रतिशत सेवा शुल्क (सर्विस चार्ज) पर कार्य करेगी। ज्ञात हो कि, श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति उज्जैन द्वारा मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था हेतु 02 वर्ष के लिए 175 सुरक्षाकर्मी प्रदाय करने हेतु अनुमानित मूल्य 6 करोड़ की ई-निविदा ई-पोर्टल पर आमंत्रित की गई थी। उक्त निविदा दिनांक 04 एवं 05 नवंबर को निविदा समिति व प्रतिभागी निविदाकारों के समक्ष खोली गई। ई-निविदा में कुल 08 संस्थाओं ने भाग लिया था।
शुक्रवार, 20 दिसंबर 2019
महाकालेश्वर मंदिर में एस.आई.एस. के सुरक्षाकर्मी तैनात
कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने किया जिला अस्पताल निरीक्षण नर्स को किया निलबिंत,एक आशा की सेवा की समाप्त
पन्ना से राजेश रावत की रिपोर्ट पन्ना-कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने शनिवार को अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्हें अस्पताल के अंदर...

-
भोपाल/ कलेक्टर भोपाल श्री आशीष सिंह निर्देशन में, सहायक आबकारी आयुक्त भोपाल श्री दीपम रायचूरा ने सटीक सूचना पर आबकारी कन्ट्रोलर भोपाल श...
-
भोपाल/ टीकमगढ़ :- प्रकृति एवं पर्यावरण को शुद्ध स्वच्छ और सुदृढ़ एवं सुन्दर बनाने के लिए युवा समाजसेवी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष उमाशंकर चढ़ार...
-
पन्ना से राजेश रावत की रिपोर्ट पन्ना-कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने शनिवार को अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्हें अस्पताल के अंदर...