बुधवार, 6 नवंबर 2019

उज्जैन पुलिस प्रशिक्षण संस्था में लगाए 5000 पौधे 



पुलिस प्रशिक्षण संस्था का प्रांगण पूर्ण रूप से हुआ हरा भरा
उज्जैन । पुलिस प्रशिक्षण संस्था की अधीक्षक  श्रीमती रश्मि पांडे द्वारा पर्यावरण को लेकर एक अभियान चलाया गया था अभियान के अंतर्गत पीटीएस में जितने भी प्रशिक्षण लेने छात्रा छात्राओं आते हैं उन सबको एक-एक पौधा प्रशिक्षण संस्था में रोकने का संकल्प लेना होगा आज उसी संकल्प के आधार पर पुलिस प्रशिक्षण संस्था के एसपी वीरेंद्र कुमार सिंह द्वारा 225 पौधे जो विभिन्न प्रकार के पौधे रुपए गए हैं पुलिस प्रशिक्षण संस्था के एसपी वीरेंद्र कुमार सिंह द्वारा बताया गया इस संस्था में लगभग अभी तक 5000 पौधे से अधिक पौधे लग चुके हैं चारों तरफ हरियाली दिखने लगी है जिसके कारण पर्यावरण दूषित होने से पूर्ण रूप से बच जाएगा साथ मीडिया के माध्यम से उन्होंने अपनी बात को बताया हर संस्था यदि इस प्रकार पौधे रोपण पर ध्यान दें तो भारत एक हरा-भरा देश प्रदूषण मुक्त देश बनने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। तभी तक 5000 विभिन्न प्रकार के पौधों से पुलिस प्रशिक्षण संस्था में पौधारोपण किया जा चुका है जब भी कोई प्रशिक्षण प्रशिक्षु पीटीएस में प्रशिक्षण हेतु आते हैं उनके द्वारा एवं पुलिस प्रशिक्षण संस्था के स्टाफ द्वारा पौधारोपण का कार्य किया जाता है जिससे पीटीएस परिसर में ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण किया जा सके क्योंकि पीटीएस नवीन इकाई है इसलिए यहां पर पौधे रोपे जाना अनिवार्य संस्था के लोगों का माना जा रहा है आने वाले भविष्य में स्वच्छ वातावरण प्राप्त हो सके इस मौके पर उज्जैन के एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी पुलिस प्रशिक्षण संस्था के उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती शकुंतला रूहल रक्षित निरीक्षक अनिल कुमार राय सीडीआई अनिल तरदाल, निरीक्षक रेखा वर्मा पीटीएस में प्रशिक्षणरत लगभग 450 प्रधान आरक्षक सहायक उप निरीक्षक एवं बहादुर सिंह देवड़ा फोटोग्राफर पुलिस प्रशिक्षण संस्था उज्जैन और संस्था के संपूर्ण स्टाफ उपस्थित था । 


कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने किया जिला अस्पताल निरीक्षण नर्स को किया निलबिंत,एक आशा की सेवा की समाप्त

  पन्ना से राजेश रावत की रिपोर्ट पन्ना-कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने शनिवार को अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्हें अस्पताल के अंदर...