बुधवार, 20 नवंबर 2019

सरकार की ये कैसी जनसुनवाई धमकी देकर भगा दिया

     


टीकमगढ़। अजब मध्य प्रदेश का गजब प्रशासन, 40 किलोमीटर दूर से कलेक्टर को अपनी फरियाद सुनाने जन-सुनवाई में आये आधा सैकड़ा से अधिक छात्र-छात्राओं की फरियाद सुनना तो दूर उन्हें व उनके साथ आये अभिभावकों को एसडीएम टीकमगढ़ मनोज प्रजापति व तहसीलदार अनिल तलैया ने धक्का-मुक्की कर धमकी देकर भगा दिया। तमाम उम्मीदों को लेकर फरियाद सुनाने आये स्कूली बच्चे व उनके अभिभावक निराश अपने घर लौट गये। जहां एक ओर मध्य प्रदेश सरकार लोगों की समस्याये सुनने के लिये आपकी सरकार आपके द्वार जैसे जन हितेषी कार्यक्रम गांव-गांव में आयोजित कर रही है वही दूसरी ओर पद के नशे में चूर बे लगाम अधिकारी शासन की मंशा के अनुरूप कार्य न करके खुलेआम तानाशाह रवैया अपना रहे है। जी हां हम बात कर रहे है टीकमगढ़ जिले की, जहां कल जिला मुख्यालय पर आयोजित जन-सुनवाई में बल्देवगढ ब्लाक के सुकौरा गांव से स्कूल तक जाने के लिये सडक बनाये जाने की मांग को लेकर आये आधा सैकडा से अधिक छात्र-छात्राए व उनके अभिभावकों की बात सुनने की बजाये जन-सुनवाई कार्यक्रम में मौजूद एसडीएम व तहसीलदार ने बच्चों की बात सुने बगैर ही उन्हें व उनके अभिभावकों को धक्के एव धमकी देकर भगा दिया। वही मीडिया कर्मियों को कवरेज़ करने से भी रोका गया साथ ही मीडिया कर्मियों पर कानूनी कार्यवाही की धमकी देते नजर आए एस डी एम टीकमगढ़।


कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने किया जिला अस्पताल निरीक्षण नर्स को किया निलबिंत,एक आशा की सेवा की समाप्त

  पन्ना से राजेश रावत की रिपोर्ट पन्ना-कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने शनिवार को अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्हें अस्पताल के अंदर...