सिंगरौली । पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत रंजन के दिशा निर्देश पर बरगवां थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी को बड़ी सफलता मिली जब अवैध कार्यों फरार आरोपियों व वारंटीओं के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत आज तीन लोगों को अवैध शराब बेचते गिरफ्तार किया गया साथ ही लंबे समय से फरार चल रहे दो वारंटी को गिरफ्तार किया गया।
बरगवां थाना प्रभारी द्वारा अवैध शराब बेचने वालों पर कार्रवाई की गई जो रोड किनारे ढाबों में अवैध शराब रखकर वाहन चालकों, आम लोगों को लुक छिप कर शराब बेचते थे जिनके तहत आज हिंडालको 3 नंबर गेट के पास ढाबों से अर्जुन साकेत को पकड़ा गया जिसके पास 10 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब पकड़ी गई, कृष्णादास साहू के पास 43 आर एस कंपनी की अंग्रेजी शराब साथ ही सरोज कुमार के पास 22 को प्लेन शराब जप्त की गई तीनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर चलानी कार्रवाई की जा रही है,
फरार आरोपियों की धरपकड़ में :-
महिला से छेड़छाड़ के आरोप में न्यायालय से जमानत मिलने के बाद से लगातार पेशी में अनुपस्थित चल रहा था जिस पर लल्लन कुशवाहा निवासी तेलदह को गिरफ्तार किया गया साथ ही लालजी पाल निवासी तेलदह के खिलाफ न्यायालय द्वारा जारी किया गया था इसे भी गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा रहा है। इस कार्यवाही में स.उ.नि.ड़ीआर सिंह, प्रआर० संतोष सिंह चंदेल ,अरविंद चतुर्वेदी, संजीत सिंह, उमेश अग्निहोत्री,अंजनी सिंह, आरक्षक संजय सिंह परिहार,गणेश रावत दयाशंकर शर्मा, एवं महिला आरक्षक संध्या धुर्वे की अहम भूमिका रही।
सोमवार, 18 नवंबर 2019
रोड किनारे ढाबों में अवैध शराब बेचने वाले अंग्रेजी प्लेन सहित हाथ भट्टी महुआ शराब जप्त,
कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने किया जिला अस्पताल निरीक्षण नर्स को किया निलबिंत,एक आशा की सेवा की समाप्त
पन्ना से राजेश रावत की रिपोर्ट पन्ना-कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने शनिवार को अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्हें अस्पताल के अंदर...

-
भोपाल/ कलेक्टर भोपाल श्री आशीष सिंह निर्देशन में, सहायक आबकारी आयुक्त भोपाल श्री दीपम रायचूरा ने सटीक सूचना पर आबकारी कन्ट्रोलर भोपाल श...
-
भोपाल/ टीकमगढ़ :- प्रकृति एवं पर्यावरण को शुद्ध स्वच्छ और सुदृढ़ एवं सुन्दर बनाने के लिए युवा समाजसेवी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष उमाशंकर चढ़ार...
-
पन्ना से राजेश रावत की रिपोर्ट पन्ना-कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने शनिवार को अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्हें अस्पताल के अंदर...