गाज़ियाबाद। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह एवम् एसपी ग्रामीण नीरज कुमार जादौन के आदेशानुसार संदिग्ध व्यक्ति कि धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के अंतर्गत तथा क्षेत्राधिकारी लोनी राजकुमार पांडे के निर्देशन में एवं थाना लोनी प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह भड़ाना के नेतृत्व में उनकी टीम के निरीक्षक ब्रह्म कुमार त्रिपाठी व अन्य पुलिसकर्मियों ने बुधवार रात्रि पुलिस मुठभेड़ में 25 हज़ार के इनामियां समेत दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। वहीं, पुलिस मुठभेड़ में हुई फायरिंग से इनामियां बदमाश समेत उसका बदमाश साथी गोली लगने से घायल हो गया है। हालांकि, पुलिस को इनके पास से एक तमंचा, 3 कारतूस, 4 खोखे तथा एक अपाचे मोटरसाइकिल बरामद हुई है। आपको बता दें कि थाना लोनी पुलिस टीम वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशानुसार रूटीन चेकिंग कर रही थी कि तभी उन्हें आरटी सेट से सूचना मिली कि लाल रंग की अपाचे मोटरसाइकिल सवार बदमाशों को पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया गया था, परंतु वह उनके इशारे पर नहीं रुके और तो और उन्होंने वहां मौजूद पुलिस टीम पर जान से मारने कि नियत से फायरिंग कर दी और वह डीएलएफ पुस्ता कि ओर से गढ़ी कट्टैया खेत की ओर पुस्ते के सहारे बनी कच्ची सड़क से तेजी गति से फरार हुए हैं। दरअसल, थाना लोनी पुलिस टीम ने उक्त अपाचे मोटरसाइकिल सवार बदमाशों कि घेराबंदी दी तथा उन्हें कुछ समय पश्चात हुई मुठभेड़ के अंतर्गत चेतावनी देते हुए रोकने का प्रयास किया, परंतु वह फिर भी नहीं रुके और उन्होंने पुलिस टीम पर दोबारा जान से मारने की नियत से दोबारा फायरिंग कर दी। जिसमें, मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने पहले तो अपनी आत्मरक्षा कि और बाद में जब टीम ने जवाबी फायरिंग तो दोनों बदमाशों के बाएं पैर में गोली लग गई और घायल होकर जमीन पर गिर गए। जबकि, पुलिस ने उन्हें मुठभेड़ के बाद गढ़ी कट्टैया तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया हैं। हालांकि, पुलिस ने घायल दोनों बदमाशों को जिले के स्थानीय अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती करा दिया है। वहीं, पुलिस को पकड़े गए 25 हजार के इनामियां बदमाश ने अपना नाम शहजाद पुत्र इदरीश तथा इसके बदमाश साथी ने अपना नाम मनीष उर्फ लाला पुत्र खलील निवासी थाना लोनी गाजियाबाद बताया है। क्षेत्राधिकारी लोनी राजकुमार पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि इनामियां बदमाश शहजाद नफीस हत्याकांड में गत् 23 सितंबर से वांछित चल रहा था, जिसपर जिले के वरिष्ठ अधिकारी गण ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था। थाना लोनी प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह भड़ाना के मुताबिक अभियुक्त गण बिना नंबर प्लेट कि अपाचे मोटरसाइकिल पर सक्रिय थे, जिन्हें घेराबंदी करके पुलिस मुठभेड़ के उपरांत गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा अभियुक्त गण के विरुद्ध एक दर्जन के करीब मुकदमे जनपद के विभिन्न थानों सहित दिल्ली के विभिन्न थानों में दर्ज है। बता दें कि इनामियां अभियुक्त शहजाद ने उक्त हत्याकांड को अंजाम अपने साथी राजा पहलवान कुरैशी के साथ मिलकर दिया था। बता दें कि पुलिस ने इनके विरुद्ध अग्रिम कानूनी कार्रवाई कर दी है।