रमेश वर्मा/सलीम खान
सिंगरौली । पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत रंजन के निर्देश में बरगवां थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी को नशे के विरुद्ध चल रहे मुहिम में बड़ी सफलता हाथ लगी है जहां 60 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया ।
बरगवां थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम मनिहारी में हेमंत शाह पिता भगवानदास शाह अपने मुर्गी फार्म में भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब रखा है तथा उसे बेचने के लिए देहात में ले जाने वाला है जिस पर तुरंत एक टीम रवाना कर हेमंत कुमार साह को पकड़ा गया जिसके पास से 60 लीटर अवैध महुआ शराब साथ ही भारी मात्रा में महुआ लाहन व शराब बनाने का सामान मिला जिस पर आरोपी के खिलाफ बरगवां थाना में 470/19 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम कायम कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से न्यायालय के आदेश पर जेल दाखिल किया गया ।
इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक संतोष सिंह चंदेल, अरविंद चतुर्वेदी, संजीत सिंह, उमेश अग्निहोत्री आरक्षक संजय सिंह परिहार, अमरदीप सिंह,विकेश सिंह की रही अहम भूमिका।