गुरुवार, 7 नवंबर 2019

जंगलों की सुरक्षा भगवान भरोसे चल रही है


देवसर । वन मंडल देवसर के वन परिक्षेत्र जियावन अंतर्गत विभिन्न सर्किलों में अंगद के पांव की तरह बीस बीस वर्षों से जमे परिक्षेत्र सहायकों की मनमानी थमने का नाम ही नहीं ले रही है । बताया जाता है कि परिक्षेत्र  जियावन के जंगलों की सुरक्षा भगवान भरोसे चल रही है जहां के जंगल दिनों दिन बिरान होते जा रहे हैं और परिक्षेत्र सहायक हैं कि अपना अपना डेरा मुख्यालय में ही डाल रखे हैं । सूत्रों की मानें तो वन मंडल देवसर के परिक्षेत्र जियावन अंतर्गत आने वाली सर्किल जियावन , सरौधा ,गीर , कुन्दबार ,व ढोगा के जंगलों की स्थिति दयनीय हालत में है क्योंकि यहां पदस्थ परिक्षेत्र सहायक अपनी-अपनी सर्किल को छोड़कर मुख्यालय देवसर में ही डेरा जमाए हुए हैं जबकि उन्हें अपने सर्किल में होना चाहिए किंतु ये कभी-कभार ही सर्किल का रुख करते हैं और सुबह से शाम तक बाजार तथा मुख्यालय के  इर्द गिर्द घूमते नजर आते हैं ।परिणाम स्वरूप जंगलों की अंधाधुंध कटाई हो रही है और रोक-टोक करने वाला कोई नहीं है । वही पर्यावरण बचाने हेतु जंगलों की सुरक्षा के प्रति सरकार संवेदनशील है और प्रत्येक वर्ष कई करोड रुपए जंगलों की सुरक्षा के लिए खर्च किए जाते हैं लेकिन वन विभाग के कर्मचारी *सरकार की मंशा पर पानी फेरने पर तुले हुए हैं । अतः सर्किल छोड़ अन्यत्र  जमने वाले *परिक्षेत्र सहायकों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही किए जाने हेतु वन मंडला अधिकारी सिंगरौली से अपेक्षा की गई है ।


कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने किया जिला अस्पताल निरीक्षण नर्स को किया निलबिंत,एक आशा की सेवा की समाप्त

  पन्ना से राजेश रावत की रिपोर्ट पन्ना-कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने शनिवार को अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्हें अस्पताल के अंदर...