शनिवार, 2 नवंबर 2019

हनीट्रैप से जुड़ा एक और भाजपा नेता का अश्लील वीडियो वायरल


भोपाल । केंद्र शासित प्रदेश दमण-दीव के भाजपा अध्यक्ष गोपाल टंडेल का एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने की खबर सामने आई है। टंडेल ने अभी तक किसी के खिलाफ शिकायत नहीं दर्ज कराई है किन्तु, भाजपा में हड़कंप अवश्य मच गया है। 36 सेकंड के इस वीडियो में वो एक महिला के साथ आपत्तिजनक अवस्था में दिखाई दे रहे हैं। वीडियो लगभग दो वर्ष पुराना बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रही महिला की पहचान नहीं हो पाई है।
अश्‍लील वीडियो को वायरल करने के पीछे एक हनीट्रैप गिरोह की कार‍स्‍तानी मानी जा रही है। चर्चा है कि वीडियो के बदले रकम नहीं मिलने पर वीडियो को सार्वजनिक कर दिया। इसके वायरल होने के बाद गोपाल ने अपना मोबाइल बंद कर दिया, लेकिन इससे पहले उन्‍होंने किसी तरह की शिकायत से इन्कार कर दिया। उन्‍होंने कहा कि वे अपने स्‍तर पर इसकी जांच करा रहे हैं।
गौरतलब है कि सूरत के कांग्रेस नेता दिनेश काछडिया का अश्‍लील वीडियो भी इसी तरह कुछ समय पहले वायरल किया गया था। काछडिया ने वीडियो के बदले किसी तरह की रकम देने से साफ इन्कार कर दिया था। माना जा रहा है कि हनीट्रैप चलाने वाले गिरोह ने रकम नहीं मिलने के बाद यह वीडियो वायरल किया है।
आजकल देश के अधिकांश हिस्सों में हनीट्रैप के जरिये ठगी व ब्लैकमेल करने के कई कई मामले सामने आ चुके हैं। हनीट्रैप के जरिये ठगी के मामले सामने आने से हड़कंप मच गया है। हनीट्रैप के जरिए युवतियां फोन पर लोगों को अपनी मीठी बातों मे फंसाकर लोगों को ठगी का शिकार बनाती हैं और फिर उनसे मोटी रकम वसूली जाती है।
चर्चा है कि सूरत के कांग्रेसी नेता दिनेश काछड़िया को जिस गैंग ने वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया था इसके पीछे भी उन्ही लोगों का हाथ हो सकता है।
इतना ही नहीं ब्लैकमेलरों द्वारा टंडेल से पैसे भी ऐंठ लेने की चर्चा थी। किन्तु जब सूरत में दिनेश काछड़िया की शिकायत के बाद आरोपी गिरफ्तार किए गए तो यह वीडियो भी वायरल हो गया।
इस मामले में टंडेल ने कहा है कि मैं इसकी जांच करवा रहा हूं। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि वे किसी के विरुद्ध शिकायत करने वाले हैं या नहीं।
आपको बता दें कि गोपाल टंडेल दो बार दमण-दीव से सांसद भी रह चुके हैं। एक बार कांग्रेस के टिकट पर और एक बार निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर जीतने में सफल रहे थे। टंडेल दूसरी दफा भी भाजपा प्रदेशाध्यक्ष की दौड़ में बताए जा रहे थे।


कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने किया जिला अस्पताल निरीक्षण नर्स को किया निलबिंत,एक आशा की सेवा की समाप्त

  पन्ना से राजेश रावत की रिपोर्ट पन्ना-कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने शनिवार को अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्हें अस्पताल के अंदर...