ओरछा । पुलिस अधीक्षक निवाड़ी मुकेश श्रीवास्तव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवाड़ी सुरेंद्र कुमार जैन के निर्देशानुसार आर टी ओ टीकमगढ़ सतीश सोनी एवं ट्रैफिक प्रभारी निवाड़ी सूबेदार ज्योति दुबे द्वारा ओरछा थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग कार्रवाई की गई। जिसमें तीन पहिया चार पहिया हैवी वाहनों ट्रक डंपर एवं बसों की विशेष चेकिंग की गई चेकिंग के दौरान बसों में अग्निशय यन्त्र ना मिलने एवम ट्रक डम्फर ओवर लोड मिलने पर तत्काल चालान कर समन शुल्क वसूला गया साथ ही चालको को नियमानुसार परिवहन के निर्देश दिये गये
31 वाहनों के किये चालान :-
इस चेकिंग दौरान 31 वाहनों पर चालानी कार्रवाई करते हुए 18500 रुपए समन शुल्क वसूल किया गया।ट्रैफिक पुलिस एवम आर टी ओ की इस सयुक्त कार्यवाही से वाहन चालकों एवम मालिको में हड़कम्प मच गया इस चेकिंग कार्यवाही के दौरान प्रधान आरक्षक बुध देव सिंह आरक्षक शैलेंद्र दयासागर मंगल सेंगर एवं राजेश राजपूत मौजूद रहे।।