मंगलवार, 5 नवंबर 2019

हनी ट्रैप मामले में एसआईटी पूर्व सांसद और मंत्री के साथ-साथ उनके मित्रों से भी कर रही पूछताछ कई सबूत मिले 

जगदीश  परमार 
भोपाल । हनी ट्रैप मामले में एसआईटी द्वारा जांच को तेजी से आगे बढ़ाई जा रही है हनी ट्रैप मामले में शिकार हुए लोगों से पूछताछ इस समय कर रही है जेल में बंद अनिल के मामले की मुख्य आरोपी और गैंग के सदस्यों ने इन लोगों से जमकर पैसे वसूले हैं और सरकारी काम कराए हैं इस मामले में वरिष्ठ भाजपा नेता और एक पूर्व मंत्री के ओएसडी से एसआईटी ने पूछताछ कर ली है लेकिन सीनियर आईएएस अफसर अपना स्पष्टीकरण देने के लिए एस आईटी विभाग नहीं पहुंचा अति विश्वसनीय सूत्रों से समाचार प्राप्त हुए एसआईटी हनीट्रैप मामले में शिकार हुए लोगों को अब पूछता और बयान के लिए बुला रही हैं शिकार हुए लोगों की जन्म कुंडली एसआईटी के पास पहुंच चुकी है हनी ट्रैप गैंग से मिली ऑडियो वीडियो क्लिपिंग से पूरी जानकारी एसआईटी ने प्राप्त कर ली है ऑडियो रिकॉर्डिंग का ट्रांसक्रिप्शन का काम निरंतर जारी है मध्यप्रदेश समेत पूरे देश में हनी ट्रैप मामले को लेकर चर्चा का विषय है हनी ट्रैप कार्ड में भाजपा और कांग्रेस के कई बड़े बड़े नेता और ब्यूरोक्रेट अस शिकार हुए हैं ब्लैक मेलिंग में इन लोगों ने इन महिलाओं पर करोड़ों रुपए भी लुटा ए हैं और कई सरकारी कामकाज भी कराएं इस गैंग में श्वेता विजय जैन श्वेता स्वप्निल जैन बरखा भटनागर सोनी आरती दयाल और मोनिका यादव पुलिस गिरफ्त में है अभी और एसआईटी न्याय के द्वारा पुलिस रिमांड मांगी जी ताकि और भी कई खुलासे हो सकते हैं बताया जाता है हनी ट्रैप के कुछ लोगों के तार उज्जैन से भी जुड़ा होना बताया जा रहा है एसआईटी अब उज्जैन के कुछ लोगों के सबूतों के आधार खोजने में लगी हुई है।
जूस की दुकान चलाने वाला डीलर बना हनी ट्रैप का।
छिंदवाड़ा का रहने वाला एक युवक अपना कारोबार जूस की दुकान चलाकर अपना परिवार का पालन पोषण कर रहा था एक का नाम करण बताया जा रहा है बाद में हनी ट्रैप मामले मैं जो मुख्य आरोपी महिलाओं का संपर्क छिंदवाड़ा के करण जूस वाले से हुआ थोड़े ही समय में करण जूस वाला करोड़पति बन गया एसआईटी की जांच में छिंदवाड़ा के करण होटल में डील करवाने वाले का नाम भी प्रकाशित क्या है बताया जाता है करण ने धर्मांतरण कर ईसाई धर्म अपना लिया है अब सरकारी ठेकेदार बन चुका है ठेकेदार कैसे बने इतने बड़े स्तर का एसआईटी पूछताछ कर रही है और भी कई खुलासे करने में एसआईटी लगी है।
हनी ट्रैप गैंग ने और लड़कियों को अपने जाल में फंसा कर क्या था ब्लैकमेल।
हनी ट्रैप केस में सोमवार को भोपाल की अदालत में आरोपी श्वेता स्वप्निल जैन को भेजिएगा रिमांड प्राप्त करने के लिए पुलिस अफसरों ने अदालत में मजबूत सबूत दिए अदालत ने श्वेता को 6 नवंबर तक पुलिस रिमांड दिया है पुलिस ने बताया कि और ऐसी लड़कियां के नाम सामने आए हैं जिन्हें बहला-फुसलाकर गैंग में शामिल किया गया है एसआईटी ने कहा कि इन लड़कियों के जरिए कई अफसरों और कारोबारियों को ब्लैकमेल किया गया गैंग ने यह भी कहा कि भोपाल अयोध्या नगर के पेट में कई रसूखदार ओ वहीं छात्राओं के जरिए शिकार बनाया गया अब ऐसा ही इन छह लड़कियों के माध्यम से भी उस स्थान तक पहुंचने का प्रयास कर रही है जो हनी ट्रैप मामले के शिकार हुए हैं।


कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने किया जिला अस्पताल निरीक्षण नर्स को किया निलबिंत,एक आशा की सेवा की समाप्त

  पन्ना से राजेश रावत की रिपोर्ट पन्ना-कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने शनिवार को अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्हें अस्पताल के अंदर...