ब्रेकिंग
अयोध्या । विश्व हिंदू परिषद विवादित परिसर में नहीं कर पाएगा दीपदान।मंदिर के रिसीवर कमिश्नर मनोज मिश्र ने स्पष्ट किया सुप्रीम कोर्ट का आदेश। कहा परंपरागत कार्यक्रमों के अलावा नहीं मिलेगी किसी और कार्यक्रम की इजाजत।इजाजत के लिए सुप्रीम कोर्ट जाएं विश्व हिंदू परिषद। विश्व हिंदू परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल आज मिला मंदिर के रिसीवर कमिश्नर मनोज मिश्र से। दीपावली के दिन 27 अक्टूबर को विवादित परिसर में दीपदान के लिए मांगी थी अनुमति।प्रतिनिधिमंडल में मणिराम दास छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास।संत समिति के अध्यक्ष महंत कन्हैया दास। विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता शरद शर्मा व पार्षद रमेश दास सहित कई अन्य संत भी रहे मौजूद।