सागर । स्मार्टसिटी द्वारा जारी टेंडर की एनआईटी में सीएसआर रेट के अनुसार प्रति क्युविक मीटर पानी निकालने का अनुमानित खर्च 10 करोड़ के लगभग है,कतिपय ठेकेदारों की मिलीभगत से डीपीआर तैयार कराने का संदेह पुख्ता नजर आ रहा है,
स्मार्ट सिटी की एनआईटी के अनुसार टेंडर में भाग लेने वाली कंपनी को 60 लाख रुपये की जमानत राशि जमा करनी है जो काम न करने या बिलंब आदि की अनिमितताओं पर लगाम कसने के लिए ली जाती है,काम बीच मे छोड़ने पर यह राशि राजसात कर ली जाती है और कंपनी को ब्लैकलिस्ट भी किये जाने का प्रावधान है लेकिन 10 करोड़ जैसे बहुत बड़ी राशि जो किसी 100 करोड़ का प्रोजेक्ट पूरा करने के बाद मुनाफा भी बमुश्किल बचे जब यह बड़ी राशि सिर्फ तालाब का पानी खाली करने में मिल रही है तो जमानत के 60 लाख की परवाह किस को रहेगी और कंपनियों को ब्लैकलिस्ट भी अधिकारी करते है और ब्लैकलिस्ट से हटाते भी अधिकारी ही है सो कुछ समय बाद कंपनी फिर अपने अन्य काम में जुट जाएगी,
सूत्रों के अनुसार लाखा बंजारा झील सफाई के इस काम में 10 करोड़ रुपये बिना काम किये कमाने की योजना मिलीभगत से सोच समझ कर बनाई गई है,किसी कंपनी का टेंडर मंजूर होने और अनुबंध के बाद सबसे पहले वह कंपनी मोंगा बंधान तोड़ेगी,ग्रेविटी(ढलान) के सहारे अधिकांश तालाब का पानी अपने आप बह कर निकाल जाएगा और जो पानी शेष बचेगा उसे भी बड़े पम्पो की सहायता से निकाल दिया जाएगा,मोटर पंम्पो के उपयोग पर भी विद्युत बिल सहित कुछ लाख रुपये ही खर्च आएगा,60 लाख की जमानत राशि और पम्प ,विधुत बिल आदि पर 40 लाख भी जोड़ दें तब सिर्फ 1 करोड़ रुपये ही कंपनी का खर्च होगा,तालाब खाली होने के तुरंत बाद सिल्ट निकालने की प्रक्रिया शुरू होने की प्रत्याशा में इस काम का तय खर्च 10 करोड़ का बिल भुगतान कंपनी को कर दिया जाएगा,10 करोड़ प्राप्त होते ही कंपनी(सिर्फ कतिपय लोग)हाँथ खड़े कर देंगे और आगे काम नही होगा,स्मार्टसिटी चेतावनी आदि के नोटिस जारी करने और एक निश्चित समय अवधि के बाद कंपनी के 60 लाख की जमानत राशि राजसात कर लेगी और अधिक हुआ तो कंपनी को ब्लैकलिस्ट कर देगी, लीजिये साहब हो गया तालाब साफ,इन्हीं 10 करोड़ रुपये का सारा खेल है,हमारी झील से किसी को सरोकार नही है,सिर्फ और सिर्फ पैसा ही सबकुछ है इनके लिए,आंदोलन और जागरूक लोगो के कारण अभी तक इन ठेकेदारों ने टेंडर नही डाला है लेकिन मौका मिलते ही ये इस काम को अंजाम देने की पूरी कोसिस में है ।
सागर के लोगो अब तो आँखें खोलो
त्राहिमाम
मंगलवार, 22 अक्टूबर 2019
तालाब खाली कर 10 करोड़ का बिल लेकर भागने की योजना
कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने किया जिला अस्पताल निरीक्षण नर्स को किया निलबिंत,एक आशा की सेवा की समाप्त
पन्ना से राजेश रावत की रिपोर्ट पन्ना-कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने शनिवार को अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्हें अस्पताल के अंदर...

-
भोपाल/ टीकमगढ़ :- प्रकृति एवं पर्यावरण को शुद्ध स्वच्छ और सुदृढ़ एवं सुन्दर बनाने के लिए युवा समाजसेवी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष उमाशंकर चढ़ार...
-
भोपाल/ कलेक्टर भोपाल श्री आशीष सिंह निर्देशन में, सहायक आबकारी आयुक्त भोपाल श्री दीपम रायचूरा ने सटीक सूचना पर आबकारी कन्ट्रोलर भोपाल श...
-
पन्ना से राजेश रावत की रिपोर्ट पन्ना-कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने शनिवार को अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्हें अस्पताल के अंदर...